सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tata Group chairman Chandrasekaran 'apologies' for Ahmedabad AI plane crash

Air India Tragedy: विमान हादसे के लिए चंद्रशेखरन ने मांगी माफी, कहा- मैं निशब्द, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 18 Jun 2025 10:55 PM IST
सार

Air India Tragedy: विमान हादसे पर दुख जताते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, 'मुझे बेहद अफसोस है कि यह दुर्घटना टाटा की तरफ से संचालित एयरलाइन में हुई। और इसका मुझे बहुत दुख है। हम इस समय केवल इतना कर सकते हैं कि हम परिवारों के साथ रहें, उनके दुख में साथ दें। हम इस समय और उसके बाद भी उनका समर्थन करने के लिए सब कुछ करेंगे।'

विज्ञापन
Tata Group chairman Chandrasekaran 'apologies' for Ahmedabad AI plane crash
एन चंद्रशेखरन, टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के लिए बुधवार को 'माफी' मांगी, जिसमें 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना के बारे में एक समाचार चैनल के साथ विशेष बातचीत में कहा, 'यह एक बेहद मुश्किल स्थिति है, जहां मेरे पास मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Air India: नहीं थम रहा एअर इंडिया की उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला, आज तीन और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल
विज्ञापन
विज्ञापन


विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत
एअर इंडिया का अहमदाबाद से लंदन की उड़ान पर रवाना हुआ विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में चालक दल समेत 242 लोग सवार थे। विमान के एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में गिरने से भी कुछ लोग मारे गए। इस हादसे में विमान में सवार 241 और जमीन पर मौजूद करीब 29 लोगों की मौत हुई है।

'जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा'
उन्होंने इस दुर्घटना के कारण और एअर इंडिया को किसी प्रारंभिक निष्कर्ष की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा।' बता दें कि,  विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और डीजीसीए ने एक समिति भी नियुक्त की है। चंद्रशेखरन ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों में से कुछ के सामने आने में एक महीना लग सकता है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एआई-171 का इतिहास साफ-सुथरा था।

यह भी पढ़ें - Air India Tragedy: हादसे के बाद बचावकर्मी ने मलबे से निकाले 70 तोला सोने के आभूषण, 50 हजार कैश; पुलिस को सौंपा

विशेष विमान का इतिहास साफ है- चंद्रशेखरन
चंद्रशेखरन ने कहा, 'मानवीय भूल, एयरलाइन के बारे में अटकलें, इंजन, रखरखाव से लेकर सब तरह की अटकलें हैं। लेकिन अब तक मुझे जो पता है वह यह है कि इस विशेष विमान का इतिहास साफ है। दायां इंजन मार्च, 2025 में लगाया गया एक नया इंजन था। बायां इंजन आखिरी बार 2023 में सर्विस किया गया था और दिसंबर, 2025 में इसकी अगली रखरखाव जांच होनी थी। दोनों इंजन का इतिहास साफ है।' इसके साथ ही टाटा संस के मुखिया ने इस विमान के दोनों पायलटों के पास भी उड़ान का शानदार अनुभव होने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मुझे सभी विशेषज्ञों ने बताया है कि ब्लैक बॉक्स और रिकॉर्डर निश्चित रूप से कहानी बताएंगे। इसलिए, हमें बस इसके लिए इंतजार करना होगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed