टीचर ने 54 मासूमों को बनाया दरिंदगी का शिकार, क्लिपिंग बनाकर किया ब्लैकमेल


जयपुर में एक ट्यूशन टीचर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। उसने एक के बाद एक 54 अलग-अलग मासूम, किशोर-किशोरियों की खुद के साथ अश्लील मोबाइल क्लिपिंग बनाई। क्लिपिंग बनाने में उसने अन्य साथियों की मदद ली। क्लिपिंग परिजनों को दिखाने का डर दिखाकर उसने कई बच्चों के साथ बार-बार गलत हरकतें की।
पुलिस के अनुसार इस टीचर ने 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों को शिकार बनाया। पुलिस ने रामगंज निवासी टीचर रमीज को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से इन क्लिपिंगों को बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि इस टीचर ने अश्लील हरकतों के साथ ब्लैकमेलिंग के जरिए बच्चों से रुपए तक वसूले हैं।
पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और उसके साथी की तलाश कर रही है। डीसीपी उत्तर अंशुमन भौमिया ने बताया कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल से अश्लील क्लिप्स बरामद कर ली गई हैं। मोबाइल की जांच की जा रही है जिससे और जानकारी मिल सके।
यूं हुआ मामले का खुलासा, परिजनों के होश उड़े

इस मामले का खुलासा बड़ी अजीबो-गरीब तरीके से हुआ। परिजनों को तो पता तक नहीं चला कि बच्चों के साथ क्या-क्या हो रहा है। रमीज से कुछ दिन पहले गलती से एक क्लिप लीक हो गई और वह मोबाइलों में घूमती हुई रमीज से ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चे के एक परिजन तक पहुंच गई।
जिसके बाद परिजन संबंधित बच्चे के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। परिजनों ने संबंधित क्लिप भी पुलिस को दिखाई। आरोपी तक ये सूचना किसी प्रकार पहुंच गई और वह फरार हो गया। बाद में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी टीचर को दबोचा और उससे मोबाइल बरामद किया।
पुलिस ने जैसे ही फोन की गैलरी खोली, उनकी आंखे चौंधिया गईं। इसमें 54 बच्चों के साथ रमीज की क्लिपिंग मौजूद थी। रमीज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रामगंज में ही एक निजी इग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाता था और इसी स्कूल के बच्चों को घर पर ट्यूशन देता था। लेकिन कुछ समय पहले स्कूल में कुछ शिकायतों के चलते उसे निकाल दिया था।