सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana Exit Poll Assembly Elections 2023 BRS BJP Congress KCR Owaisi

Telangana Exit Poll: मतदान के एक दिन बाद तेलंगाना का एक और एग्जिट पोल आया; जानें पहले सात से यह कितना अलग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 01 Dec 2023 10:03 PM IST
सार

Telangana Exit Poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के बाद एग्जिट पोल के बेहद दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। लगातार दो कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के किले में सेंध लगने के संकेत मिल रहे हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीआरएस की तुलना में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। जानिए आठवें एग्जिट पोल के आंकड़े में क्या है खास

विज्ञापन
Telangana Exit Poll Assembly Elections 2023 BRS BJP Congress KCR Owaisi
Telangana Election 2023 - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 119 सीटों पर मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़- बीआरएस, विपक्षी दल- कांग्रेस और भाजपा के खाते में जितनी सीटें दिखाई गई हैं, इससे साफ है कि तेलंगाना में कांटे की टक्कर होगी। इन आंकड़ों में अनुमान लगाया गया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को सरकार बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है।
Trending Videos


कांग्रेस को मिल सकता है सरकार बनाने का मौका
इंडिया टुडे (आज तक)-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 63-73 सीटें मिलने का अनुमान है। बहुमत का आंकड़ा 60 है। ऐसे में साफ तौर पर तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रही हैं। इस पोल के मुताबिक बीआरएस को 34-44 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी केसीआर की पार्टी बहुमत के आंकड़े से पार्टी काफी दूर है। बीजेपी को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेलंगाना का एग्जिट पोल: कांग्रेस को लीड, बीआरएस के पिछड़ने का खतरा
इससे पहले मतदान के तत्काल बाद 30 नवंबर की शाम में आए एग्जिट पोल के नतीजों में भी कड़े संघर्ष का अनुमान लगाया गया था। जन की बात के एग्जिट पोल में बीआरएस को 40-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया। कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। 48-64 सीटें कांग्रेस के खाते में जाने पर सरकार बनाने का मौका भी मिल सकता है। भाजपा को 7-13 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य और निर्दलीय उम्मीदवारों को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है।
  • तेलंगाना में इंडिया टीवी सीएनएक्स के अनुमान के मुताबिक सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 31-47 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को महज दो-चार सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य की झोली में 5-7 सीटें जा सकती हैं। 
  • टाइम्स नाऊ ईटीजी के एग्जिट पोल में बीआरएस को 37-45 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस को 60-70 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य की झोली में 5-7 सीटें जा सकती हैं।
  • न्यूज-24 और टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक बीआरएस को 33 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 71 सीटें, जबकि भाजपा को सात सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य और निर्दलीय की झोली में आठ सीटें जा सकती हैं।
कांग्रेस को बड़ी बढ़त, तेलंगाना पर टिकी सबकी नजरें
तेलंगाना चुनाव के बाद जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि राज्य में के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस का किला ढह सकता है। यहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है। लगभग सभी सर्वे में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। एबीपी-सी वोटर के सर्वे में भी बीआरएस 38-54 सीटों के साथ पिछड़ती दिख रही है। इसके अलावा रिपब्लिक मैट्रिज, टीवी-9 भारतवर्ष-पोल स्ट्रैट और रिपब्लिक पी मार्क के सर्वे में भी कांग्रेस को बड़ी लीड मिलने का अनुमान लगाया गया है।

तेलंगाना में मतदान कितना हुआ?
119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए गुरुवार को मतदान कराए गए। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि कुल 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 91.89 प्रतिशत मतदान हुआ। याकूतपुरा खंड में 39.64 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ।वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग शाम 4 बजे, जबकि बाकी 106 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में लोग शाम 5 बजे तक मतदान कराए गए। सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था।


Exit Polls: राजस्थान में बरकरार रह सकता है रिवाज, ढह सकता है KCR का किला
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल अनुमान के मुताबिक सत्ता के लिए कांटे की टक्कर होने का अनुमान है। गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed