सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana son-in-law killed mother-in-law for insurance money the accused was inspired by the film Drishyam

'दृश्यम' से प्रेरित खौफनाक साजिश: 60 लाख के बीमा के लिए दामाद ने की सास की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 13 Jul 2025 10:24 AM IST
सार

तेलंगाना के सिद्दीपेट में एक दामाद ने 60 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए अपनी सास की हत्या कर दी। फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित होकर उसने हादसे का नाटक रचा, लेकिन पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

विज्ञापन
Telangana son-in-law killed mother-in-law for insurance money the accused was inspired by the film Drishyam
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दामाद ने बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही 60 वर्षीय सास की हत्या कर दी। मामले में पुलिस का दावा है कि इस पूरी साजिश को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने मशहूर क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरणा ली थी। बता दें कि घटना सिद्दीपेट के पेड्डामासनपल्ली गांव की है। आरोपी की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है, जिसने अपनी सास रामव्वा के नाम पर पोस्ट ऑफिस और एसबीआई में करीब 60 लाख रुपये के बीमा कराए थे। ये पॉलिसियां इस साल मार्च में ही करवाई गई थीं।

Trending Videos

हत्या को बताया हादसा, पर CCTV ने खोली पोल
मामले में पुलिस ने बताया कि वेंकटेश ने बड़ी ही चालाकी से हत्या की योजना बनाई। वह रामव्वा को खेत में काम के बहाने ले गया और रात में उसे अकेले पैदल घर भेज दिया। पहले से तैयार उसके साथी ने रास्ते में कार से रामव्वा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


वेंकटेश ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की ताकि बीमा की रकम मिल सके। लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कई विरोधाभास नजर आए। इससे पुलिस को वेंकटेश पर शक हुआ।

ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Tragedy: कालिख में लिपटीं इमारतें खौफनाक मंजर की गवाह, दुर्घटनास्थल पर 50-60 पुलिसकर्मी आज भी तैनात

वेंकटेश ने कबूला अपना जुर्म
इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर वेंकटेश ने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने सिर्फ बीमा की रकम पाने के लिए अपनी सास की हत्या करवाई थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि वेंकटेश ने अपने भाई को भी इस साजिश में शामिल किया था और उसे आधा पैसा देने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें:- Tamil Nadu: तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग, कई ट्रेनें रद्द; मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फिल्म 'दृश्यम' से मिलती है साजिश की कहानी
पुलिस का कहना है कि पूरी योजना फिल्म 'दृश्यम' जैसी ही थी, जिसमें आरोपी बड़ी सफाई से झूठी कहानियां और सबूत तैयार करता है ताकि कानून को गुमराह कर सके। यह वारदात ना सिर्फ क्रूरता की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि लालच इंसान को कहां तक ले जा सकता है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed