सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   The newspaper expressed regret over the news of unlocking EVMs with OTP.

EVM: ईवीएम को OTP से अनलॉक करने की खबर पर अखबार ने जताया खेद, संजय निरुपम बोले- राहुल गांधी भी मांगें माफी

अमर उजाला, एजेंसी/ ब्यूरो Published by: विशांत श्रीवास्तव Updated Tue, 18 Jun 2024 05:43 AM IST
सार

ईवीएम को ओटीपी से अनलॉक करने की खबर पर मुंबई से प्रकाशित अखबार ने जताया खेद जताया है। एक दिन पूर्व छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने पोलिंग बूथ में मोबाइल पर आए ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक कर दिया था। 

विज्ञापन
The newspaper expressed regret over the news of unlocking EVMs with OTP.
संजय निरुपम - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईवीएम में हेरफेर की संभवना को लेकर खासा सियासी बखेड़ा खड़ा करने के बाद मुंबई से प्रकाशित अखबार ने अपनी रिपोर्ट को गलत बताया। साथ ही इस पर खेद भी जताया। एक दिन पूर्व छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने पोलिंग बूथ में फोन इस्तेमाल किया, जिस पर आए ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक किया गया था।

Trending Videos


अखबार ने सोमवार को अपने पहले पन्ने पर चुनाव आयोग की तरफ से आए बयान की खबर के साथ एक स्पष्टीकरण लगाया। इसमें लिखा ईवीएम का ओटीपी आने की जो रिपोर्ट प्रकाशित की थी, वो गलत थी। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, मैं गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी, प्रशांत भूषण और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य नेताओं से भी इसी तरह की जवाबदेही की मांग करता हूं। आदित्य ठाकरे ने झूठे विमर्श फैलाने के लिए उसी खबर का इस्तेमाल किया, जिसके दुष्परिणाम हुए हैं। उन सभी को माफी मांगनी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मशीनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करे ईसी या इन्हें हटाए : राहुल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, चुनाव आयोग या तो ईवीएम और उसकी प्रक्रियाओं की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करे या उन्हें हटा दे। जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाता है तो एकमात्र सुरक्षा चुनावी प्रक्रिया में ही निहित होती है जो जनता के लिए पारदर्शी हो।

राहुल ईवीएम की खूबियां नहीं समझते : राजीव चंद्रशेखर

पूर्व केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, राहुल गांधी और उनकी तरह ही इस बहस में कूदने वाले 80-90 फीसदी लोगों को न तो यह पता है कि भारतीय ईवीएम में किस तरह की खूबियां हैं और न ही उन्हें मस्क के तर्कों के पीछे के निहितार्थ समझ आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed