EVM: ईवीएम को OTP से अनलॉक करने की खबर पर अखबार ने जताया खेद, संजय निरुपम बोले- राहुल गांधी भी मांगें माफी
ईवीएम को ओटीपी से अनलॉक करने की खबर पर मुंबई से प्रकाशित अखबार ने जताया खेद जताया है। एक दिन पूर्व छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने पोलिंग बूथ में मोबाइल पर आए ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक कर दिया था।
विस्तार
ईवीएम में हेरफेर की संभवना को लेकर खासा सियासी बखेड़ा खड़ा करने के बाद मुंबई से प्रकाशित अखबार ने अपनी रिपोर्ट को गलत बताया। साथ ही इस पर खेद भी जताया। एक दिन पूर्व छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने पोलिंग बूथ में फोन इस्तेमाल किया, जिस पर आए ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक किया गया था।
अखबार ने सोमवार को अपने पहले पन्ने पर चुनाव आयोग की तरफ से आए बयान की खबर के साथ एक स्पष्टीकरण लगाया। इसमें लिखा ईवीएम का ओटीपी आने की जो रिपोर्ट प्रकाशित की थी, वो गलत थी। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, मैं गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी, प्रशांत भूषण और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य नेताओं से भी इसी तरह की जवाबदेही की मांग करता हूं। आदित्य ठाकरे ने झूठे विमर्श फैलाने के लिए उसी खबर का इस्तेमाल किया, जिसके दुष्परिणाम हुए हैं। उन सभी को माफी मांगनी चाहिए।
मशीनों की पारदर्शिता सुनिश्चित करे ईसी या इन्हें हटाए : राहुल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, चुनाव आयोग या तो ईवीएम और उसकी प्रक्रियाओं की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करे या उन्हें हटा दे। जब लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया जाता है तो एकमात्र सुरक्षा चुनावी प्रक्रिया में ही निहित होती है जो जनता के लिए पारदर्शी हो।
राहुल ईवीएम की खूबियां नहीं समझते : राजीव चंद्रशेखर
पूर्व केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, राहुल गांधी और उनकी तरह ही इस बहस में कूदने वाले 80-90 फीसदी लोगों को न तो यह पता है कि भारतीय ईवीएम में किस तरह की खूबियां हैं और न ही उन्हें मस्क के तर्कों के पीछे के निहितार्थ समझ आते हैं।