सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   the quality of stents manufactured in India as good and best as foreign brand

दिल के लिए विदेशी जैसे ही बेस्ट हैं भारत में बने देसी स्टेंट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 15 Nov 2018 02:51 PM IST
विज्ञापन
the quality of stents manufactured in India as good and best as foreign brand
स्टेंट
विज्ञापन

भारत में बनने वाले स्टेंट्स की गुणवत्ता को लेकर उठे विवाद पर एक अच्छी खबर आई है। एक शोध में यह बात सामने आई है कि भारत में बनने वाले स्टेंट्स दुनिया के बेहतरीन स्टेंट्स में से एक हैं। लगभग 10 सालों तक इसपर शोध किया गया जिसके नतीजे सोमवार को आए हैं। शोध में बताया गया है कि भारतीय स्टेंट यूकोन च्वाइस पीसी के क्लिनिकल नतीजे, अमेरिकी कंपनी ऐबट के जियेंस स्टेंट जितने ही अच्छे हैं। अमेरिकी कंपनी को स्टेंट बाजार का नायक माना जाता है। 

Trending Videos


दो महीने पहले भी इसी तरह का एक शोध किया गया था। जिसके नतीजों से पता चला था कि भारतीय सुप्रा फ्लेक्स स्टेंट भी जियेंस जितने अच्छे हैं। शिकागो में हुए अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (एएचए) के वैज्ञानिक सत्र के दौरान जर्मनी के कार्डियोलॉजिस्ट्स ने 2,603 मरीजों पर किए गए शोध के नतीजे बताए। इसमें दो नई जनरेशन स्टेंट से मरीजों का इलाज किया गया था। इसमें एक जियेंस और दूसरा यूकोन च्वाइस का था।
विज्ञापन
विज्ञापन


एएचए जर्नल में प्रकाशित शोध के नतीजे बताते हैं कि दोनों ही स्टेंट के नतीजों के परिणामों में किसी भी तरह का कोई अतंर देखने को नहीं मिला। फरवरी 2017 में केंद्र सरकार ने स्टेंट की कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कीमतें तय कर दी थीं जिसके बाद दवाई छोड़ने वाले स्टेंट की कीमतों में तीन-चौथाई की कमी आई थी। इसके बाद कई अतंरराष्ट्रीय कंपनियों ने भारतीय बाजारों से अपना स्टेंट वापस लेने की धमकी दी थी। 

अतंरराष्ट्रीय कंपनियों का कहना था कि भारतीय स्टेंट की तुलना में उनके स्टेंट ज्यादा बेहतर हैं। इसी वजह से उनकी कीमतें ज्यादा होनी चाहिए। कई कार्डियोलॉजिस्ट ने भी भारतीय स्टेंट पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि अब इन शोधों से यह बात साबित हो गई है विदेशी स्टेंट्स की तरह ही भारतीय स्टेंट अच्छे हैं। शोध के बाद कार्डियोलॉजिस्ट भी अपनी बात से पलट गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed