सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   The spirit of patriotism was seen in the Har Ghar Tiranga campaign in the valleys of Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश: वादियों में गूंजा देशभक्ति का स्वर, हर घर तिरंगा रैली में सेना-जनता ने गर्व से लहराया तिरंगा

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 12 Aug 2025 10:34 PM IST
सार

अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका में भारतीय सेना, आईटीबीपी, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने 'हर घर तिरंगा' रैली का आयोजन किया। 600 से अधिक स्कूली बच्चों, जवानों और नागरिकों ने तिरंगा लेकर मार्च किया। पहाड़ियों के बीच लहराते तिरंगे ने देशभक्ति, एकता और गर्व का संदेश दिया। यह रैली स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि और एकजुट भारत का संकल्प बनी।

विज्ञापन
The spirit of patriotism was seen in the Har Ghar Tiranga campaign in the valleys of Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश की वादियों में गूंजा देशभक्ति का स्वर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

अरुणाचल प्रदेश की शांत और खूबसूरत वादियां मंगलवार को देशभक्ति के रंगों में रंग गईं, जब भारतीय सेना, आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस), भारतीय वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ रैली का आयोजन किया। यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हुआ, जिसमें देश के प्रति प्यार और सम्मान साफ झलक रहा था। भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि इस रैली में 600 से ज्यादा लोग शामिल हुए, जिसमें स्कूली बच्चे, स्थानीय लोग और वर्दी में तैनात हमारे जवान। सभी ने मेंचुका गेट से मेंचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी तक तिरंगा लेकर मार्च किया। रास्ते भर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

ये भी पढ़ें:- Delhi: 'संविधान की दुहाई देने वालों के हाथों में तिरंगा क्यों नहीं?' तिरंगा यात्रा में बोलीं CM रेखा गुप्ता

विज्ञापन
विज्ञापन



तिरंगा बना एकता और गर्व का प्रतीक

अरुणाचल की ऊंची-नीची पहाड़ियों के बीच लहराता तिरंगा हमारी एकता, शौर्य और देश के प्रति गर्व का प्रतीक बना। इस मौके पर स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को तिरंगे भी बांटे गए, ताकि हर कोई अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस अभियान का हिस्सा बन सके। आयोजकों ने कहा कि हर घर तिरंगा सिर्फ एक ध्वज यात्रा नहीं, बल्कि उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। साथ ही यह हम सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दिलाता है।

ये भी पढ़ें:- Arunachal Pradesh: विधानसभा की स्वर्ण जयंती पर तैयारियां तेज, सीएम खांडू और स्पीकर ने राज्यपाल से की मुलाकात

सीमा पर भी देशभक्ति की मिसाल
वहीं सीमा क्षेत्र में हुए इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि देशभक्ति सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि हर गांव, हर पहाड़ी, हर सीमा पर यह भावना एक जैसी मजबूत है। यह रैली सशस्त्र बलों और आम नागरिकों के बीच गहरे रिश्तों की एक मिसाल बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed