सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Thirupparankundram hill Dargah festival flag hoisting Hindu devotees protest Deepam controversy

तिरुप्परनकुंद्रम: विरोध के बीच हुआ दरगाह के वार्षिक उत्सव का झंडारोहण, हिंदू श्रद्धालुओं ने जताई नाराजगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 22 Dec 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार

मदुरै की तिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी पर दरगाह के वार्षिक उत्सव का झंडारोहण विरोध के बीच हुआ। हिंदू श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने दरगाह को अनुमति दी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कार्तिगै दीपम नहीं जलाया गया। विरोध में रोड रोको हुआ और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। 

Thirupparankundram hill Dargah festival flag hoisting Hindu devotees protest Deepam controversy
महादीपम (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु के मदुरै में स्थित तिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी एक बार फिर धार्मिक और प्रशासनिक विवाद का केंद्र बन गई है। यहां पहाड़ी पर स्थित दरगाह के वार्षिक उत्सव की शुरुआत झंडारोहण के साथ हो गई, लेकिन इसी दौरान एक वर्ग के हिंदू श्रद्धालुओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि प्रशासन ने एक समुदाय को अनुमति दी, जबकि अदालत के आदेश के बावजूद कार्तिगै दीपम जलाने की अनुमति नहीं दी गई।

Trending Videos


 राजस्व विभाग के अधिकारी की अनुमति के बाद 21 दिसंबर की रात हजरत सिकंदर बादुशाह औलिया दरगाह में झंडारोहण किया गया। यह झंडारोहण छह जनवरी 2026 को होने वाले ‘संथनकूडू’ उत्सव से जुड़ा है। इसी फैसले से नाराज हिंदू श्रद्धालुओं और कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ, तो दरगाह को कैसे अनुमति दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोड रोको और गिरफ्तारी
प्रशासनिक फैसले के विरोध में रविवार रात श्रद्धालुओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ‘रोड रोको’ आंदोलन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय अधिकारियों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान इलाके में तनाव का माहौल बना रहा।

ये भी पढ़ें- Congress On SIT: सबरीमाला सोना चोरी मामले में SIT की जांच पर कांग्रेस का वार, लगाया गृह विभाग के दखल का आरोप

हाईकोर्ट आदेश का मुद्दा
विवाद की जड़ 1 दिसंबर को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के एकल न्यायाधीश का आदेश है। अदालत ने दरगाह के पास स्थित दीपथून यानी पत्थर के खंभे पर कार्तिगै दीपम जलाने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद दीपम नहीं जलाया गया। इसे लेकर कुछ श्रद्धालुओं ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल की है।

दोहरे मापदंड का आरोप
हिंदू मुन्नानी और भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया कि एक ही स्थान पर दो अलग-अलग धार्मिक गतिविधियों के लिए अलग नियम अपनाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि दरगाह के उत्सव को अनुमति मिलना और दीपम के लिए अदालती आदेश का पालन न होना, प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने इस फैसले को आस्था के साथ भेदभाव बताया।

इस बीच पुलिस ने सोमवार को हिंदू श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर स्थित काशी विश्वनाथर मंदिर के दर्शन की अनुमति दी। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक दर्शन की इजाजत दी गई, लेकिन कड़ी तलाशी की शर्त रखी गई। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, धार्मिक गतिविधियों को लेकर तिरुप्परनकुंद्रम में तनाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article