सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tight security arrangements ahead of PM Modi's possible visit to Manipur; Security forces tightened

Manipur: पीएम मोदी के संभावित मणिपुर दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल Published by: बशु जैन Updated Thu, 11 Sep 2025 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी के शनिवार को मिजोरम से मणिपुर पहुंचने की संभावना है। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। मगर मणिपुर में तैयारियां चल रही हैं। मई 2023 में कुकी और मैतेई के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली मणिपुर यात्रा होगी। 

Tight security arrangements ahead of PM Modi's possible visit to Manipur; Security forces tightened
पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मणिपुर दौरे से पहले इंफाल और चुराचांदपुर समेत पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है। इंफाल में 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड और इसके आसपास बड़ी संख्या में राज्य और केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात किया गया है। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है।
loader
Trending Videos


पीएम मोदी के शनिवार को मिजोरम से मणिपुर पहुंचने की संभावना है। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। मगर मणिपुर में तैयारियां चल रही हैं। मई 2023 में कुकी और मैतेई के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी की यह पहली मणिपुर यात्रा होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांगला किले की ओर जाने वाले संजेनथोंग, मिनुथोंग और मोइरंगखोम क्षेत्रों में तलाशी और चेकिंग बढ़ा दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा दल, राज्य कर्मियों के साथ कांगला किले का 24 घंटे निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल की नौकाओं को किले के चारों ओर की खाइयों में गश्त के लिए लगाया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी अवांछित सामग्री का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी बारी-बारी से किले में पैदल गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी अवांछित संकेत की जांच की जा सके। किले में सभी के प्रवेश का पंजीकरण और जांच की जा रही है और किले में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और उच्च अधिकारियों की निगरानी में अभ्यास किया जा रहा है। स्थिति पर नजर रखने के लिए सुरक्षा अधिकारियों की दैनिक बैठकें भी हो रही हैं। केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों की एक बड़ी टीम भी चुराचांदपुर पहुंच गई। राज्य के अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बलों ने राज्य के सभी संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों में राज्य बलों और सीआरपीएफ द्वारा अस्थायी जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

तीन उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में पिछले 48 घंटों में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित पीआरईपीएके के एक सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के लंगथबल कुंजा स्थित उसके आवास से 9 एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) के एक उग्रवादी को भी बिष्णुपुर जिले के सुनुसीफाई से गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित केसीपी (ताइबांगनगांबा) के एक अन्य उग्रवादी को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई से गिरफ्तार किया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed