{"_id":"68f97f98665d4efc960bbfdc","slug":"tiruvallur-man-killed-wife-body-in-drum-arrested-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tiruvallur: पत्नी की हत्या कर शव को ड्रम में ठूंसा और दफना दिया, दो महीने तक ऐसे चला पता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tiruvallur: पत्नी की हत्या कर शव को ड्रम में ठूंसा और दफना दिया, दो महीने तक ऐसे चला पता
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: लव गौर
Updated Thu, 23 Oct 2025 06:36 AM IST
विज्ञापन
सार
एक युवक ने अवैध संबधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को ड्रम में ठूंस कर दफना दिया। घटना दो महीने पहले की है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एआई
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अवैध संबधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को ड्रम में ठूंस कर दफना दिया। घटना दो महीने पहले की है। पुलिस ने आरोपी सिलंबरासन को गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवा दिया है।
एसपी विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 14 अगस्त को अपनी पत्नी प्रिया (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट के पास दफना दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि प्रिया कुछ समय पहले अपने मायके पुदुपालयम, अरनी गई थी और वहां उसने परिवार से अलग होने की इच्छा जताई थी लेकिन परिजनों ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। दो महीने तक जब उसके दोनों बेटे अपनी मां से नहीं मिले तो उन्होंने नाना श्रीनिवासन को बताया।
इसी के बाद श्रीनिवासन ने अरंबक्कम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब सिलंबरासन से पूछताछ की तो उसने बार-बार बयान बदला, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और जांच के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद किया।

Trending Videos
एसपी विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 14 अगस्त को अपनी पत्नी प्रिया (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट के पास दफना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में पता चला कि प्रिया कुछ समय पहले अपने मायके पुदुपालयम, अरनी गई थी और वहां उसने परिवार से अलग होने की इच्छा जताई थी लेकिन परिजनों ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। दो महीने तक जब उसके दोनों बेटे अपनी मां से नहीं मिले तो उन्होंने नाना श्रीनिवासन को बताया।
इसी के बाद श्रीनिवासन ने अरंबक्कम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब सिलंबरासन से पूछताछ की तो उसने बार-बार बयान बदला, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और जांच के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद किया।