{"_id":"62f29c81fc0c4571b7665f6b","slug":"tmc-govt-won-t-exist-after-december-assembly-polls-in-bengal-in-2024-suvendu","type":"story","status":"publish","title_hn":"TMC vs BJP: सुवेंदु अधिकारी का दावा, दिसंबर तक गिर जाएगी टीएमसी सरकार, मंच हो रहा तैयार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TMC vs BJP: सुवेंदु अधिकारी का दावा, दिसंबर तक गिर जाएगी टीएमसी सरकार, मंच हो रहा तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 09 Aug 2022 11:12 PM IST
सार
पिछले कुछ महीनों में अधिकारी ने बार-बार दावा किया है कि विपक्षी शासित राज्यों झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी।
विज्ञापन
सुवेंदु अधिकारी
- फोटो : twitter.com/SuvenduWB
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार दिसंबर तक खत्म हो जाएगी और राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को यह दावा किया। अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक में संवाददाताओं से कहा कि राज्य से टीएमसी सरकार को हटाने के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। भाजपा नेता ने दावा किया, कुछ महीने रुकिए, यह सरकार पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं रहेगी। इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्ता में नहीं होगी। विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव 2024 में एक साथ होंगे।
Trending Videos
पिछले कुछ महीनों में अधिकारी ने बार-बार दावा किया है कि विपक्षी शासित राज्यों झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसी स्थिति होगी। उनकी टिप्पणियों पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने भाजपा पर शिवसेना में विद्रोह करने और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का आरोप लगाया। टीएमसी की राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि अगर वह चीजों को देख सकते हैं, तो वह बिहार में हाल की राजनीतिक घटनाओं की भविष्यवाणी और रोक क्यों नहीं सके? ऐसा लगता है कि राजनीति में निराशा से उन्होंने ज्योतिष का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार को गिराने की ऐसी किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन