{"_id":"689ed85871c152df540d68ba","slug":"tmc-s-attack-on-pm-modi-s-speech-said-made-more-promises-less-achievements-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"TMC Vs PM Modi: पीएम मोदी के भाषण पर टीएमसी का हमला, कहा- वादे ज्यादा किए, उपलब्धियां कम बताईं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TMC Vs PM Modi: पीएम मोदी के भाषण पर टीएमसी का हमला, कहा- वादे ज्यादा किए, उपलब्धियां कम बताईं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 15 Aug 2025 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में घुसपैठ को बड़ी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सरकार सख्ती दिखाएगी। इसे लेकर टीएमसी ने सवाल उठाया।

सागरिका घोष
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री के संबोधन पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला है। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादे ज्यादा किए, लेकिन उपलब्धियां कम बताईं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम ने घुसपैठियों को नया दुश्मन बताया।
तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में एक नए दुश्मन को निशाना बनाया। आंदोलनजीवियों आदि के बाद अब घुसपैठिए नए निशाने पर हैं। एक बार फिर पिछली सरकारों को निशाना बनाते हुए नए मिशन की घोषणा की गई है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी 15 अगस्त को सच्चाई से भाषण कब देंगे। जिसमें वे अपने 11 वर्षों के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। भाषण में उनके वादे तो बहुत ज्यादा थे, लेकिन उपलब्धि कम रही।
पीएम मोदी ने किया यह एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि देशवासियों के कल्याण के लिए सरकार ने हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। जब सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी में बदलाव होता है तब देश की सुरक्षा पर संकट होता है।
घुसपैठिये देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं। षडयंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ये घुसपैठिये मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। ये घुसपैठिए आदिवासियों के घरों में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ये देश सहन नहीं करेगा।

Trending Videos
तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में एक नए दुश्मन को निशाना बनाया। आंदोलनजीवियों आदि के बाद अब घुसपैठिए नए निशाने पर हैं। एक बार फिर पिछली सरकारों को निशाना बनाते हुए नए मिशन की घोषणा की गई है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी 15 अगस्त को सच्चाई से भाषण कब देंगे। जिसमें वे अपने 11 वर्षों के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। भाषण में उनके वादे तो बहुत ज्यादा थे, लेकिन उपलब्धि कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी ने किया यह एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में घुसपैठ की समस्या को लेकर कहा कि देशवासियों के कल्याण के लिए सरकार ने हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। जब सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी में बदलाव होता है तब देश की सुरक्षा पर संकट होता है।
घुसपैठिये देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं। षडयंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ये घुसपैठिये मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं। ये घुसपैठिए आदिवासियों के घरों में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ये देश सहन नहीं करेगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन