BJP: 'DMK सरकार को अलविदा कहने का वक्त आ गया', तमिलनाडु दौरे से पहले बोले प्रधानमंत्री मोदी
BJP: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के चुनावी अभियान को शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री ने राज्य की सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट डीएमके सरकार को हटाने का वक्त आ गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
विस्तार
ये भी पढ़ें: Phone Tapping Case: तेलंगाना भवन की ओर रवाना हुए केटी रामाराव, एसआईटी करेगी पूछताछ
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, तमिलनाडु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ है। मैं आज मदुरंतकम में एनडीए के नेताओं के साथ रैली में शामिल हो रहा हूं। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि भ्रष्ट डीएमके सरकार को अब अलविदा कहने का समय आ गया है। एनडीए की शासन शैली और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता लोगों के बीच गूंज रही है।
Tamil Nadu is with NDA!
I’ll be joining NDA leaders at the rally in Madhuranthakam later today. Tamil Nadu has decided that it’s time to bid farewell to the corrupt DMK Government.
The NDA’s governance record and commitment to regional aspirations are striking a chord with… — Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के लिए आज एनडीए के चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस महारैली में एनडीए के नेता शामिल होंगे, जिनमें इसके मुख्य घटक एआईएडीएमके के महासचिव ई के पलानीस्वामी भी भाग लेंगे। इन हाई-वोल्टेज चुनाव में प्रधानमंत्री डीएमके सरकार के खिलाफ अभियान तेज करेंगे।
ये भी पढ़ें: तीनों सेनाओं में क्वांटम तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर, CDS चौहान ने जारी किया नीतिगत दस्तावेज
भाजपा के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने क्या कहा?
वहीं, भाजपा के तमिलनाडु चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि यह एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत है और यह डीएमके के भ्रष्ट शासन को समाप्त करने और हर वर्ग के लिए अच्छे शासन, अवसर और समृद्धि लाने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा, इस बार एनडीए तमिलनाडु में उभरेगा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मदुरंतकम में कड़ा सुरक्षा इंतजाम किया गया है। उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए चेंगलपट्टु जिले के पास हेलीकॉप्टर लैंडिंग क्षेत्र तैयार किया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.