Top News: अमर उजाला का चुनावी रथ आज गोपालगंज में; दिवाली से पहले दिल्ली की हवा खराब और ट्रंप का पुतिन पर हमला


आज गोपालगंज पहुंचेगा चुनावी रथ

आज 15 अक्तूबर 2025 दिन बुधवार की सुबह आठ बजे ‘चाय पर चर्चा’ आपके शहर गोपालगंज में होगी। अमर उजाला पर कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे युवाओं से चर्चा की जाएगी। फिर शाम 4 बजे से कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों और आम लोगों से सवाल-जवाब किए जाएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं गोपालगंज का चुनावी इतिहास।
'एक सप्ताह में खत्म हो जानी थी यूक्रेन जंग; ट्रंप ने बोला हमला

दुनिया में जारी कई जंगों को रुकवाने का दावा कर खुद ही अपनी पीठ ठोंकने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध उन्हें बहुत बुरे दौर में ले जा रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि वह यह जंग क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध तो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाना चाहिए था। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली की हवा में जहर बढ़ा

दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल के मुकाबले इस साल एक दिन पहले मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दीं गई हैं। एक्यूआई 200 के पार जाने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह फैसला लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रदूषण ने दिल्ली की हवा खराब की है। पढ़ें पूरी खबर...
आज से फिर अमेरिका को भेजी जा सकेगी डाक

यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को मिलेंगे दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन सभागार में उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर रिफिल का उपहार देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में हुई थी। इस योजना से खासकर ग्रामीण भारत की रसोई को धुएं से मुक्त करने में सफलता मिली। पढ़ें पूरी खबर...
आम आदमी पार्टी ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 48 नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक पार्टी कुल 59 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति के बाद राजग में विधानसभा क्षेत्रों के बंटवारे को लेकर गुत्थी उलझ गई है। सहयोगियों को साधने और विवाद को खत्म करने के लिए भाजपा अब सीट बंटवारे और उन्हें चिन्हित करने दोनों ही मुद्दे पर नए सिरे से माथापच्ची करने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब तक 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। कई लोग बस में ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर किसी तरह जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का फाटक ही लाॅक हो गया था, जिससे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। पढ़ें पूरी खबर...
संभल में IT रेड: दो दिन से 100 से ज्यादा कर्मचारी-मजदूर मीट फैक्टरी में ही बंद

संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और गांव चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी पर आयकर की टीमों की छानबीन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मोहल्ला नाला निवासी रिश्तेदार और चमन सराय निवासी कर्मचारी के घर पर छानबीन मंगलवार की शाम तक पूरी हो गई और टीमें लौट गईं। पढ़ें पूरी खबर...
मृत बंधकों के शव देने में देरी कर रहा हमास

गाजा में मृत बंधकों की धीमी वापसी को लेकर इस्राइल ने मंगलवार को युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया और मानवीय सहायता के ट्रकों की संख्या आधी करने की घोषणा कर दी। इससे पहले, इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्धविराम को लेकर उम्मीद की किरण दिखी थी। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय शाखा की प्रवक्ता ओल्गा चेरेवको ने बताया कि उन्हें इस्राइली सैन्य एजेंसी की ओर से इस कटौती की जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...