TOP News: आज अयोध्या में ध्वजारोहण करेंगे मोदी, कुरुक्षेत्र भी जाएंगे PM; उत्तर भारत में सर्दी का असर तेज
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे और इसके बाद वे कुरुक्षेत्र भी जाएंगे। इसके अलावा उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है, वहीं इथियोपिया के ज्वालामुखी से उठी राख का गुबार आज रात तक उत्तर भारत में पहुंच सकता है, जिससे दिल्ली सहित कई राज्यों में धुंधलापन बढ़ने की आशंका है। उधर कोलकाता में एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है। चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए बैरिकेड लगाए हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बातचीत सुर्खियों में है। ट्रंप ने अप्रैल में बीजिंग जाने की पुष्टि की है, जबकि शी अगले साल अमेरिका का दौरा करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी
रामनगरी मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण का यह महापर्व परंपरा, आस्था और राष्ट्रभावना का अनोखा संगम बनेगा। ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 से दोपहर 12:30 बजे तक है। 32 मिनट का यह शुभ योग भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त से मेल खाता है। पढ़ें पूरी खबर...
आज कुरुक्षेत्र आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होंगे। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री दोपहर बाद चार बजे ज्योतिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री छठी बार धर्मनगरी आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
बारिश के बाद उत्तर भारत अब सर्दी की चपेट में आते जा रहा है। कश्मीर घाटी में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। पंजाब में भी कुछ जगहों पर पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गोता लगा रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बारिश का प्रकोप बना हुआ है। कुछ तटीय जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज और कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से निकली राख का विशाल गुबार अब तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यह राख आज रात करीब 10 बजे तक पश्चिमी भारत में पहुंच सकती है। इसके बाद यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में फैल सकती है। इससे आसमान में धुंधलापन बढ़ने और दृश्यता पर असर पड़ने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर...
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कोलकाता स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने अप्रैल में चीन की यात्रा के लिए शी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और शी साल के अंत में अमेरिका का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
पीएम मोदी के सहयोग और सक्रियता के कायल हो गए दक्षिण अफ्रीकी लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहानिसबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट आए हैं। लेकिन उनकी सक्रियता और सहयोग की भावना ने सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी नेतृत्व ही नहीं, आम लोगों को भी उनका कायल बना दिया है। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें कहा गया है कि वह वाकई इस वैश्विक दक्षिण देश की भलाई के बारे में काफी कुछ सोचते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
आज डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर ला सकती है NIA
फरीदाबाद में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार हुई जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पूर्व फैकल्टी डॉ. शाहीन को एनआईए मंगलवार को लखनऊ और कानपुर ला सकती है। उससे जांच अधिकारी कई पहलुओं पर पूछताछ करेंगे। शहर से चोरी हुई पुरानी कारें और संवेदनशील क्षेत्रों में मिले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
लोगों को जिंदगी का पाठ पढ़ा गए धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी आवाज, उनकी सीख और उनका जिंदगी जीने का तरीका। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका जून में पोस्ट किया गया एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में धर्मेंद्र जिंदगी, मोह-माया, बिछड़न और इंसानी फितरत के बारे में जो कहते हैं, उसे सुनकर अब लोग काभी भावुक हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
चीनी ताइपे को हराकर भारतीय महिला टीम बनी कबड्डी विश्व कप की विजेता
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने कबड्डी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म दिखाया। ग्रुप चरण के सभी मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने ईरान को 33-21 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। चीनी ताइपे भी अपने ग्रुप में अपराजित रही और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल में पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर...