West Bengal SIR: कोलकाता में एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन, चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर तनाव; पुलिस ने लगाए बैरिकेड
कोलकाता में एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ गया है। चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए बैरिकेड लगा दिए।
विस्तार
प्रदर्शनकारियों में शामिल कई शिक्षक और बूथ लेवल ऑफिसर ने एसआईआर प्रक्रिया को जल्दबाजी में किया जा रहा कदम बताते हुए पारदर्शिता पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि आम तौर पर दो साल में पूरा होने वालाएसआईआर पश्चिम बंगाल में मात्र दो महीनों में निपटाया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ियों की आशंका बढ़ गई है।
#WATCH | Visuals from outside the Election Commission office in Kolkata. People have surrounded the main gate of the office, protesting against the SIR exercise in West Bengal. pic.twitter.com/ezjOGPg3pl
— ANI (@ANI) November 24, 2025
एक प्रदर्शनकारी शिक्षक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा मैं मुर्शिदाबाद से हूं। बिहार में करोड़ों वोटर लिस्ट से हटाए गए थे और वही साजिश यहां भी दिखाई दे रही है। हम रातभर यहीं डटे रहेंगे जब तक स्पष्ट जवाब नहीं मिलता। दूसरे प्रदर्शनकारी ने बताया कि वे बीएलओ नहीं हैं, लेकिन उनके समर्थन में आए हैं। उनके मुताबिक जब तक चुनाव अधिकारी हमसे मुलाकात नहीं करते, हमारी आवाज उठती रहेगी।
ये भी पढ़ें:- SC: 'आपराधिक कानून बदला लेने का जरिया नहीं हो सकते'; अदालत ने कहा- निजी फायदे के लिए सिस्टम का दुरुपयोग न हो
इधर, बीजेपी उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष तामोघ्न घोष ने प्रदर्शन को टीएमसी की गुंडागर्दी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया ये लोग बूथ लेवल ऑफिसर नहीं, बल्कि टीएमसी के गुंडे हैं। ये आधी रात को चुनवा आयोग के ऑफिस में घुसकर छेड़छाड़ करने आए थे, हमने इन्हें रोका।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | BJP North Kolkata District President, Tamoghna Ghosh says, "These are TMC goons and are here to commit hooliganism... Look at their behaviour and actions. These people are not BLOs... They had come here to the CO office at midnight to commit… https://t.co/ZiFjWdfJ3B pic.twitter.com/tNqLpftHp0
— ANI (@ANI) November 24, 2025
ममता बनर्जी ने SIR पर गंभीर सवाल उठाए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी SIR प्रक्रिया को अव्यवस्थित, जल्दबाजी भरी और खतरनाक बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में भारी कमी है, दस्तावेजो को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं और आम वोटरों से उनके कामकाज के बीच में मिल पाना लगभग असंभव हो रहा है। उनका कहना है कि इन सारी खामियों की वजह से पूरा अभ्यास अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप कर सुधारात्मक कदम उठाने की मांग भी की है।
12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहा SIR
देशभर में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR प्रक्रिया जारी है, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इन राज्यों में शामिल हैं- अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.