Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather News: Increasing cold wave in entire North India, IMD alert regarding rain, snowfall and cold wave.
{"_id":"692528a91c82c8737b07645c","slug":"weather-news-increasing-cold-wave-in-entire-north-india-imd-alert-regarding-rain-snowfall-and-cold-wave-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather News: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का बढ़ा प्रकोप, बारिश,बर्फबारी और शीतलहर को लेकर IMD Alert।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather News: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का बढ़ा प्रकोप, बारिश,बर्फबारी और शीतलहर को लेकर IMD Alert।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 25 Nov 2025 09:25 AM IST
Link Copied
बारिश के बाद उत्तर भारत अब सर्दी की चपेट में आते जा रहा है। कश्मीर घाटी में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। पंजाब में भी कुछ जगहों पर पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गोता लगा रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बारिश का प्रकोप बना हुआ है। कुछ तटीय जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज और कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा शून्य से 3.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में शोपियां माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंड रहा। पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे रहा, जबकि अनंतनाग में माइनस चार डिग्री और उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला पास में पारा लुढ़कर शून्य से 16 डिग्री नीचे चला गया है। पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सोमवार को पंजाब के फरीदकोट में सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
रविवार को भी फरीदकोट सात डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा। हरियाणा में 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और बठिंडा का तापमान भी इतना ही रहा। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। उसके बाद में तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं, अगले सात दिन पश्चिम बंगाल में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। सोमवार को प्रदेश में दार्जिलिंग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के अवसाद में बदलने से सोमवार को पुडुचेरी और कराइकल क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिसे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। केरल के सात जिलों में यलो अलर्ट के बीच भारी बारिश हुई है।पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने राजधानी में ठंडक बढ़ा दी है. ऐसे में कई दिनों से दिल्ली में तापमान बढ़ा हुआ था, लेकिन सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया.
इससे मौसम में ठंडक बनी रही. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2 डिग्री कम है. सोमवार को आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 : आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10°C के आस-पास रहने की उम्मीद है, जबकि ज़्यादा से ज़्यादा टेम्परेचर 23°C तक पहुंच सकता है. दिन भर तापमान 11°C के आस-पास रहने की उम्मीद है, लेकिन ह्यूमिडिटी और हवा की वजह से यह 11°C जैसा लग सकता है. वहीं इंडिया गेट से ज़हरीले स्मॉग की एक परत शहर को ढकती हुई दिख रही है. CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 328 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।