Hindi News
›
Video
›
India News
›
Dharmendra Passes Away: This is how Congress leader Rajiv Shukla remembered the actor on his demise!
{"_id":"6924b01d5a75f3c79f02679a","slug":"dharmendra-passes-away-this-is-how-congress-leader-rajiv-shukla-remembered-the-actor-on-his-demise-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Passes Away: अभिनेता के निधन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ऐसे किया उनको याद!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Dharmendra Passes Away: अभिनेता के निधन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने ऐसे किया उनको याद!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 25 Nov 2025 12:51 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "धर्मेंद्र सुपरस्टार थे। सदाबहार अभिनेता थे। सबका मानना है कि ऐसा अभिनेता मिलना मुश्किल है। वे एक बार सांसद भी रहे। संसद में उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। उनका मन फिल्म जगत में बसा हुआ था. उनका जाना एक बहुत बड़ा नुकसान है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। धर्मेंद्र को कुछ समय पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत काफी नाजुक थी। हालांकि, परिवार के आग्रह पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और वह घर पर ही इलाज करवा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेफड़ों की परेशानी और दिल की जटिलताओं के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था, और सोमवार को उन्होंने अपने जुहू स्थित निवास पर अंतिम सांस ली।
उनके निधन से पूरे देश और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राजनीतिक नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने उनके जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे 'एक युग का अंत' बताया। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार उसी दिन मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार - पत्नियाँ हेमा मालिनी और प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल - मौजूद थे। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और करण जौहर समेत कई बड़े सितारों ने श्मशान घाट पहुंचकर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
धर्मेंद्र, जिनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था, का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने 1960 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया और छह दशकों से अधिक के अपने करियर में 'शोले', 'चुपके चुपके', 'सत्यकाम', 'मेरा नाम जोकर' जैसी 600 से अधिक यादगार फिल्मों में काम किया। अपनी सादगी, विनम्रता और पर्दे पर बहुमुखी प्रतिभा के कारण वे हमेशा दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे। दुखद है कि उनका निधन उनके 90वें जन्मदिन से ठीक 14 दिन पहले हुआ। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' थी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।