{"_id":"637f8a074f366e141200d920","slug":"top-minister-and-ulema-from-indonesia-to-attend-conference-on-interfaith-harmony-on-nsa-ajit-doval-invitation","type":"story","status":"publish","title_hn":"Visit: इंडोनेशियाई मंत्री और मुस्लिम धर्मगुरू आएंगे भारत, NSA डोभाल के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में लेंगे हिस्सा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Visit: इंडोनेशियाई मंत्री और मुस्लिम धर्मगुरू आएंगे भारत, NSA डोभाल के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 24 Nov 2022 08:43 PM IST
सार
'भारत और इंडोनेशिया में पारस्परिक शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका' पर दिल्ली में चर्चा की जाएगाी। इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरु भी अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे।
विज्ञापन
अजित डोभाल
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री डॉ मोहम्मद महफुद एमडी अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। अंतर्धार्मिक सद्भाव पर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 28 नवंबर को उनके साथ इंडोनेशिया के उलेमाओं का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली आएगा। दिल्ली दौरे के दौरान इंडोनेशिया के उलेमा अन्य धर्मों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि एनएसए डोभाल ने इस साल मार्च में दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता के लिए इंडोनेशिया का दौरा किया था। एनएसए ने तब मंत्री महफुद को भारत आने का न्योता दिया था।
Trending Videos
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'भारत और इंडोनेशिया में पारस्परिक शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका' पर दिल्ली में चर्चा की जाएगाी। इसके अलावा उलेमा भी अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि उलेमा इस्लामी समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस तरह की चर्चा का उद्देश्य भारतीय और इंडोनेशियाई उलेमा और विद्वानों को एक साथ लाना है। जो सहिष्णुता, सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने और हिंसक उग्रवाद और कट्टरता का मुकाबला करने के लिए सहयोग को आगे बढ़ा सकते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि इस चर्चा के संदर्भ में तीन सत्रों होंगे। पहले सत्र में इस्लाम में निरंतरता और परिवर्तन पर चर्चा होगी। वहीं, दूसरे में अंतर-विश्वास समाज के सामंजस्य पर और तीसरे और अंतिम सत्र में भारत और इंडोनेशिया में कट्टरता और उग्रवाद का मुकाबला करने के उपायों पर चर्चा होगी। भारत यात्रा के दौरान इंडोनेशिया के उलेमा अन्य धर्मों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।
इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि एनएसए अजीत डोभाल इस कार्यक्रम के उद्घाटन और समापन पर अपना संबोधन देंगे। इसके अलावा यात्रा के अंत में संयुक्त बयान भी जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है। साथ ही भारत दुनिया में मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी का घर है।