TOP News: 'जी राम जी' बिल पास होने के बाद विपक्ष का धरना; हादी की मौत से बांग्लादेश अशांत, पढ़ें सुर्खियां
संसद में ग्रामीण रोजगार से जुड़े वीबी-जी राम जी बिल 2025 के पारित होते ही राजनीतिक टकराव तेज हो गया। विधेयक के दोनों सदनों से पास होने के बाद विपक्षी दल आधी रात को संविधान सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। विपक्ष ने बिल को गरीब, किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए लोकतंत्र पर हमला करार दिया, जबकि सरकार ने इसे मनरेगा से बेहतर रोजगार गारंटी योजना बताया। वहीं, बांग्लादेश में जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। ढाका सहित कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया। मौसम की बात करें तो उत्तर भारत कोहरे और गलन की चपेट में है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत हुई। नेपाल में केपी शर्मा ओली तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बने। वहीं यूक्रेन संकट पर ट्रंप के 28 सूत्री प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अमेरिका में एच-1बी वीजा इंटरव्यू अक्तूबर 2026 तक टलने से भारतीयों की चिंता बढ़ी है। देश में वित्त मंत्री ने प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक पेश किया, जबकि खेल जगत में भारत टी20 सीरीज जीतने के इरादे से आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा। पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...
ग्रामीण रोजगार से जुड़े जी राम जी बिल 2025 को लेकर संसद में राजनीतिक टकराव अपने चरम पर पहुंच गया। संसद के दोनों सदनों से विधेयक पारित होने के बाद आधी रात को विपक्षी दलों ने संविधान सदन के बाहर धरना शुरू कर दिया। विपक्ष ने इसे गरीब, किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए लोकतंत्र पर हमला करार दिया। इस दौरान संसद परिसर में पूरी रात नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन चलता रहा। पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेश की राजनीति और सड़कों पर उबाल और तेज हो गया है। जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हादी छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उनकी मौत के बाद देशभर में शोक, आक्रोश और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है। पढ़ें पूरी खबर...
देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां दिन में गलन और सुबह-शाम कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर से ठंड और तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर...
राज्यसभा ने ‘द विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) 2025' यानी वीबी-जी राम जी बिल को पारित कर दिया। विधेयक के पारित होते ही विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। राज्यसभा में यह बिल ध्वनिमत से पास हुआ। बिल के तहत हर ग्रामीण परिवार को साल में 125 दिन मजदूरी आधारित रोजगार देने की गारंटी देने का दावा किया गया है। सरकार का कहना है कि यह योजना मनरेगा की कमियों को दूर करेगी। वहीं, विपक्ष ने बिल को लेकर जमकर हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से नवाजा गया है। इसके साथ ही उन्हें अब तक 29 देशों के सर्वोच्च विदेशी नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत कूटनीति को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत और प्रभाव का भी संकेत देता है। पढ़ें पूरी खबर...
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के 11वें सम्मेलन में लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष का पद जीता। ओली को 1663 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी ईश्वर पोखरेल को 564 मत ही मिले। कुल मतदान 98.40% दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के साथ युद्धविराम के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 28 सूत्री शांति प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो इसका सीधा असर यूक्रेन की भौगोलिक अखंडता पर पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका में काम कर रहे और वहां नौकरी की तैयारी कर रहे भारतीयों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एच-1बी और उससे जुड़े एच-4 वीजा के इंटरव्यू अक्तूबर, 2026 तक टाल दिए जाने से हजारों भारतीय आवेदक असमंजस में फंस गए हैं। लंबे इंतजार के कारण कई लोगों की नौकरियों, करियर और पारिवारिक जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय शेयर और प्रतिभूति बाजार को अधिक पारदर्शी, सरल और सशक्त बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक-2025 पेश किया। साथ ही उन्होंने इसे विस्तृत चर्चा और जांच के लिए संसद की स्थायी समिति के पास भेजने का प्रस्ताव भी रखा। पढ़ें पूरी खबर...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। भारत के पास वनडे के बाद टी20 सीरीज जीतने का भी अच्छा अवसर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया था। पढ़ें पूरी खबर...