Top News: रेड जोन में दिल्ली की हवा; आज भाई दूज और जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र; क्रिकेट में IND v AUS


Alert: जहरीली हवा में सांस लेना दूभर, रेड जोन में दिल्ली; शनिवार तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा की हालत

देश की राजधानी वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। जहरीली हवा ने सांस लेना भी दूभर कर दिया है। ऐसे में बच्चों व बुजुृर्गाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया जो रेड जोन यानी हवा की बेहद खराब श्रेणी है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 को पार कर गया। मंगलवार को एक्यूआई 351 दर्ज किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Bhai Dooj 2025: भाई दूज आज, जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र और कथा

भाई दूज का पर्व 23 अक्तूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह को समर्पित है। इस दिन शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jammu Kashmir : विधानसभा सत्र आज से, पूर्ण राज्य के साथ ही जमीन और बिजली पर होगी बड़ी बहस; सत्ता-विपक्ष तैयार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। करीब छह माह बाद होने जा रहा यह सत्र सीमित जरूर रहेगा लेकिन इसमें बड़ी बहस सुनाई देगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही सत्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सदन से एक विधायक अधिकतम दस सवाल पूछ सकेगा। 450 सवाल सदन में उठने वाले हैं। 13 प्राइवेट मेंबर्स बिल और 55 प्रस्ताव भी विधानसभा को भेजे गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
IND vs AUS Live Streaming: आज रोहित-कोहली से अच्छे प्रदर्शन की आस, जानें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी बातें

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन दिनों के ब्रेक के बाद आज दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में भी एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। रोहित और कोहली पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे और इन्होंने बल्लेबाजी में निराश किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Weather: तमिलनाडु में भारी बारिश से 1.46 लाख प्रभावित, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई सर्दी; मौसम विभाग का अलर्ट

तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है और कई जिलों में धान की फसल जलमग्न हो गई है। चेन्नई में जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद तीन प्रमुख बांधों से पानी छोड़े जाने की घोषणा की गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार तड़के मौसम ने करवट बदली। कुल्लू में झमाझम बारिश हुई और लाहौल में इस सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
US-India Tariff: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के करीब, टैरिफ 16 फीसदी तक संभव

Hyderabad Gau Rakshak Row: तेलंगाना में गोली लगने से गौ रक्षक घायल, हैदराबाद में उपजा तनाव; सियासत भी तेज

तेलंगाना में गोली लगने से गौ रक्षक के घायल होने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद हैदराबाद में तनाव है। घटना पर सियासत भी तेज होने की आशंका है। केंद्र में सत्ताधारी दल- भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री ने इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ASEAN: आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, टला मलयेशिया दौरा; विदेश मंत्री करेंगे प्रतिनिधित्व

Saudi Arab Kafala End: सऊदी अरब में कफाला खत्म, 1.3 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को आजादी; 25 लाख भारतीयों को भी लाभ

सऊदी अरब में कफाला प्रणाली खत्म हो चुकी है। इससे लगभग 1.3 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को आजादी मिलेगी। इनमें करीब 25 लाख भारतीय भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी में कफाला प्रणाली के समाप्त होना उन सुधारों की दिशा में बड़ा कदम है, जिसके तहत क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2030 तक बड़े बदलाव करने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Defence: स्वदेशी नाग मार्क-2 मिसाइलें खरीदेगी भारतीय सेना, 380 बटालियन में ड्रोन प्लाटून भी होंगे तैनात
