सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Travel Advisory: Special Corridor closed for Indians arriving at Mumbai Airport from Ukraine, Delhi Airport gives this relief

ट्रेवल एडवायजरी: यूक्रेन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने वाले भारतीयों के लिए विशेष कॉरिडोर बंद, दिल्ली समेत इन राज्यों ने किया यह एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई/नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 26 Feb 2022 01:46 PM IST
सार

मुंबई एयरपोर्ट ने कहा है कि यूक्रेन से आने वालों को अपना कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट पेश करना होगी। यदि किसी यात्री के पास प्रमाण पत्र नहीं होगा तो उसे अपने खर्च पर एयरपोर्ट पर कोरोना जांच कराना होगी। 

विज्ञापन
Travel Advisory: Special Corridor closed for Indians arriving at Mumbai Airport from Ukraine, Delhi Airport gives this relief
mumbai airport - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन से स्वदेश आ रहे भारतीयों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था की गई है। आज से मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वालों के लिए विशेष कॉरिडोर बंद कर दिया गया। उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले भारतीयों को प्रोटोकॉल में कुछ राहत दी गई है। 

Trending Videos


मुंबई एयरपोर्ट ने कहा है कि यूक्रेन से आने वालों को अपना कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट पेश करना होगी। यदि किसी यात्री के पास प्रमाण पत्र नहीं होगा तो उसे एयरपोर्ट पर कोरोना जांच कराना होगी।  इसका खर्च एयरपोर्ट द्वारा उठाया जाएगा। इन यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट आने पर एयरपोर्ट छोड़ने की इजाजत होगी। यदि कोई यात्री पॉजिटिव पाया गया तो उसे सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज व अन्य निर्देशों का पालन करना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि यूक्रेन से हमारे देश के बच्चे वापस आ रहे हैं जिसमें कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों के लिए मुंबई महानगर पालिका की ओर से सभी सेवाएं फ्री होंगी और उन्हें उनके घर तक हम पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र से भी लगभग 200 से ज्यादा बच्चे हैं।

उधर, दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यूक्रेन संकट के कारण नई एडवायजरी जारी की है। उसके अनुसार कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले और निगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं होने पर भी भारतीयों को 'एयर सुविधा' पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी। मानवीय आधार पर उन्हें यह छूट दी मिलेगी। ऐसे यात्री एयरपोर्ट पर प्रवेश कर सकेंगे। दरअसल, यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र व अन्य लोग फंस गए हैं। उन्हें विशेष विमानों से रोमानिया व हंगरी के रास्ते निकालकर लाया जा रहा है।

केरल ने भी दी राहत
इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि केरल सरकार यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई पहुंचने वाले छात्रों के लिए उड़ान टिकट का खर्च उठाएगी। विजयन ने कहा कि राज्य सरकार ने यूक्रेन से केरल के लोगों के देश में पहुंचने की जानकारी जुटाई जा रही है। हमने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में मौजूद अधिकारी दिल्ली या मुंबई पहुंचने वाले केरल के छात्रों को सकुशल राज्य पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

झारखंड भी उठाएगा खर्च
यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों (ज्यादातर छात्र) के लिए हर तरह की मदद और समर्थन का वादा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य व्यक्तिगत खर्च पर युद्धग्रस्त देश से लौटने वालों के हवाई किराए का खर्च उठाएगा। झारखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों और श्रमिकों के परिवारों को घर वापस लाने के प्रयास के तहत उनकी मदद करने के लिए एक कंट्रोल रूस भी स्थापित किया है।

बिहार के लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यूक्रेन से भारत लाए जाने वाले राज्य के लोगों की यात्रा का खर्च  उठाएगी। मुख्यमंत्री ने भारतीयों की वापसी के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने पर केंद्र सरकार का आभार भी जताया।

जानकारी के मुताबिक, अनुमानित तौर पर बिहार के लगभग दो हजार छात्र पढ़ते हैं। इनमें से अधिकतर यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं। पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया की निवासी और कांग्रेस नेता सुमित्रा कुमारी यादव ने कहा कि मेरे दो बच्चे यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में पढ़ते हैं। अभी तक दोनों सुरक्षित हैं लेकिन वहां की स्थिति गंभीर है।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी किया एलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के उन लोगों का खर्च वहन करेगी जो यूक्रेन से घर लौट रहे हैं। बघेल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों सहित उन लोगों का खर्च वहन करेगी, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं और निजी खर्च पर घर लौट रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed