सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tripura By Poll CPM alleges rigging announces boycott of vote counting

Tripura By Poll: सीपीएम ने लगाए धांधली के आरोप, मतगणना के बहिष्कार का किया ऐलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला Published by: जलज मिश्रा Updated Thu, 07 Sep 2023 02:56 AM IST
सार

वाम मोर्चा संयोजक नारायण कर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान शुरू होते ही हमने चुनाव आयोग को धांधली की सूचना दी। बावजूद इसके आयोग ने चुनाव रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

विज्ञापन
Tripura By Poll CPM alleges rigging announces boycott of vote counting
Tripura Clash between CPM and IPFT
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्रिपुरा उपचुनाव में सीपीएम ने धांधली के आरोप लगाए हैं। सीपीएम नेताओं ने बुधवार रात को ऐलान किया कि वे मतगणना का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग ने बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

Trending Videos

पढ़िए क्या है सीपीएम के आरोप
त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। दोनों सीटों पर औसतन 86.50 फीसदी मतदान हुए। वामदल ने आरोप लगाए हैं कि मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। वाम मोर्चा संयोजक नारायण कर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान शुरू होते ही हमने चुनाव आयोग को धांधली की सूचना दी। बावजूद इसके आयोग ने चुनाव रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया। बता दें, सीपीएम ने चुनाव आयोग से मांग की कि नए सिरे से मतदान कराएं जाएं लेकिन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया। नारायण ने कहा कि आयोग का मकसद स्पष्ट है तो आठ सितंबर को होने वाली मतगणना में शामिल होने का क्या फायदा। इसलिए हमने मतगणना के बहिष्कार का ऐलान किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जानिए, दोनों सीटों पर क्यों हुए उपचुनाव
सीपीआई (एम) विधायक समसुल हक के निधन के बाद बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था। वहीं, धनपुर सीट से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने इस्तीफा दिया था, जिस वजह से मंगलवार को वहां भी उपचुनाव हुआ था। बॉक्सनागर सीट पर भाजपा की ओर से तफज्जल हुसैन तो वहीं, सीपीएम के मिजान हुसैन आमने-सामने खड़े हैं। यहां कुल 43,087 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके अलावा, वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीएम के कौशिक देबनाथ के बीच संघर्ष है। धनपुर में 50,346 मतदाता हैं, जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें, टिपरा मोथा और कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed