{"_id":"5d4663188ebc3e6ccf65480c","slug":"uk-germany-australia-issue-travel-advisory-says-not-to-travel-to-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने अपने नागरिकों से कहा- कश्मीर न जाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने अपने नागरिकों से कहा- कश्मीर न जाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Priyesh Mishra
Updated Sun, 04 Aug 2019 10:16 AM IST
विज्ञापन
कश्मीर में विदेशी पर्यटक
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को देखते हुए ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कश्मीर यात्रा न करने की सलाह दी है। राज्य प्रशासन ने आतंकी हमले की आशंका के कारण अमरनाथ यात्रा करने आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से घाटी जल्द छोड़ने को कहा है।
Trending Videos
जर्मनी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि घाटी में हालात सही नहीं है इसलिए ऐसे समय में घाटी की यात्रा करना खतरनाक है। उन्होंने कहा है कि जर्मन पर्यटक घाटी में जाने से पहले जम्मू-कश्मीर की परिस्थितियों से अवगत जरूर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को इसी तरह की एडवायजरी जारी की है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने के लिए कहा है। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने आशंका जताई है कि इस दौरान यात्रा करने से घाटी में बमबारी, ग्रेनेड हमले, गोलीबारी और अपहरण हो सकता है। इसलिए, ब्रिटिश नागरिक जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें।
राज्य सरकार ही एडवाइजरी के बाद 15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को पहले ही चार अगस्त तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। अमरनाथ यात्रियों तथा पर्यटकों को राज्य प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।
शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्नाइपर राइफल, पाक सेना आर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित लैंडमाइन मिला था। सेना ने बताया कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्री थे। जिसके बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग से टट्टू तथा लंगर वाले लौटने लगे हैं। वहीं सुरक्षाबल किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अलर्ट हैं।