{"_id":"6963cb76ec731ddffa057ccc","slug":"union-minister-bandi-sanjay-kumar-challenges-owaisi-to-make-hijab-clad-woman-as-aimim-chief-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP Vs AIMIM: 'पहले हिजाब वाली को एआईएमआईएम सुप्रीमो बनाने का दम', बंदी संजय ने ओवैसी को दी चुनौती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP Vs AIMIM: 'पहले हिजाब वाली को एआईएमआईएम सुप्रीमो बनाने का दम', बंदी संजय ने ओवैसी को दी चुनौती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘‘हिजाब वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने’’ संबंधी बयान पर रविवार को निशाना साधते हुए चुनौती दी कि पहले वह अपनी पार्टी की प्रमुख पहले ऐसी महिला को बनाएं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदी संजय कुमार ने रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बुर्के में भारत की महिला प्रधानमंत्री का सपना देखने से पहले हिजाब वाली को अपनी पार्टी सुप्रीमो बनाने की हिम्मत दिखाएं।
Trending Videos
संजय कुमार के निशाने पर आए ओवैसी
बंदी ने हैदराबाद के सांसद ओवैसी के भारत में एक दिन हिजाब वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी वाले बयान पर एक्स पर उनसे सवाल किया कि पहले वह यह बताए कि असल में एआईएमआईएम ने कितनी मुस्लिम महिलाओं को विधायक या सांसद के तौर पर टिकट दिया है? पार्टी में कितनी मुस्लिम महिलाओं के पास असली फैसले लेने वाले पद हैं? सिर्फ नारों से शून्य प्रतिनिधित्व नहीं छिप सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पुराने शहर में एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शहजादी सैयद को मैदान में उतारा था। तब उन्हें धमकी दी गई, निशाना बनाया गया और हराया गया। यह आपका असली चेहरा है। आज, वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अल्पसंख्यक मोर्चा है और वह महिला नेताओं को तैयार करती है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सवाल किया, एआईएमआईएम के पास बयानबाजी के अलावा क्या है? हम आपका डर समझते हैं। मुस्लिम महिलाएं आपका पाखंड साफ-साफ देख सकती हैं। कई मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बड़े भाई के रूप में देखती हैं, क्योंकि उन्होंने उनके हितों के लिए काम किया।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में राहुल-स्टालिन साथ नहीं?: डीएमके ने ठुकराई कांग्रेस की मांग; कहा- सत्ता साझेदारी का सवाल ही नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असली सशक्तिकरण सुधारों से आता है। इसके लिए उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने, मुस्लिम महिलाओं को कानूनी सम्मान और सुरक्षा देने, महिलाओं के नाम पर बैंक खाते, गैस कनेक्शन, शौचालय और आवास देने का उदाहरण दिया। कुमार ने आगे कहा कि भाजपा धर्म की परवाह किए बगैर महिलाओं को सशक्त बनाती है।
बता दें कि 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी, क्योंकि देश का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है, जैसा कि पाकिस्तान में नहीं है, जहां सिर्फ एक धर्म के लोग ही शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठ सकते हैं।