सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   UP Election : BJP will sit a manager on every legislative assembly

यूपी चुनाव : हर विधानसभा क्षेत्र पर मैनेजर बैठाएगी भाजपा, इसी माह होगी ट्रेनिंग

पुनीत शर्मा/ अमर उजाला, मथुरा Updated Wed, 14 Sep 2016 03:20 AM IST
विज्ञापन
UP Election : BJP will sit a manager on every legislative assembly
- फोटो : Getty
विज्ञापन

भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर अपना मैनेजर बैठाने का फैसला किया है। इसी महीने ट्रेनिंग देने के बाद अक्तूबर से इनकी तैनाती कर दी जाएगी। चुनाव का पूरा प्रबंधन इनके हाथ में होगा। एक खामोश सिपहसलार के रूप में यह लोग काम करेंगे। इनका सीधा संपर्क पार्टी हाईकमान के साथ रहेगा। हर सप्ताह इन्हें अपनी रिपोर्ट भी देनी होगी।

Trending Videos


भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत प्लानिंग कर रही है। हर बूथ पर कुशल प्रबंधन और हर शख्स का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने को भाजपाई फौज मैदान में उतर गई है। एक-एक बूथ का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। जिन 400 नेताओं की सूची तैयार कराई गई है उनकी ट्रेनिंग 25 सितंबर से शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रेनिंग के दौरान चुनाव प्रबंधन के तो टिप्स दिए ही जाएंगे, किस तरह से मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है, इसके भी टिप्स यह लोग लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाली सभी योजनाएं इन्हें जुबानी याद कराई जाएंगी। ताकि फील्ड में जाकर लोगों के समक्ष बैठकर उनका प्रचार प्रसार कराया जा सके।

दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के बाद घोषित होंगे टिकट

UP Election : BJP will sit a manager on every legislative assembly

प्रशिक्षण के बाद अक्तूबर से इन सभी की संबंधित विधानसभाओं में तैनाती हो जाएगी। जो पूर्णकालिक बनाए गए हैं, वह पार्टी के पुराने और वफादार लोग माने जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश बंसल ने बताया कि जो लोग विधानसभा पर तैनात किए जा रहे हैं वह एक तरह से पूर्णकालिक होंगे।

छह महीने तक यह लोग अपनी-अपनी सीट पर रहकर वहां की पब्लिक का मूड भांपेंगे। पब्लिक क्या चाहती है। किस तरह से माहौल को अपने पक्ष में किया जा सकता है, इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी और प्रत्याशी काम करेंगे। यह सभी खामोश होकर अपना काम करेंगे। लगातार जनता के बीच रहेंगे।  

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस 25 सितंबर को दीनदयाल धाम (फरह) में मनाया जाएगा। पांच दिन के इस आयोजन में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं। विधानसभाओं में जो पूर्णकालिक लगाए जा रहे हैं उनकी ट्रेनिंग भी 25 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी।

नगला चंद्रभान में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाने के बाद भाजपा प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू कर देगी।   

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed