{"_id":"677f83b8fcfb8fdbf8035316","slug":"us-ambassador-to-india-eric-garcetti-says-us-and-india-know-that-borders-should-be-sacrosanct-2025-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Eric Garcetti: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने भारत में अपने कार्यकाल को बताया अद्भुत, कहा- मेरा दिल जीत लिया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Eric Garcetti: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने भारत में अपने कार्यकाल को बताया अद्भुत, कहा- मेरा दिल जीत लिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Thu, 09 Jan 2025 01:37 PM IST
सार
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अदाणी के खिलाफ लगे आरोप पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली है, जो कई देशों से अलग है।
विज्ञापन
एरिक गार्सेटी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत में अपने कार्यकाल, भारत-अमेरिका के बीच के संबंध और कनाडा में राजनीतिक अस्थिरता पर बात की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में काम करना मेरे जीवन का सबसे अद्भुत काम रहा है।
Trending Videos
'अमेरिका-भारत सीमाओं का सम्मान करना जानते हैं'
उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने का सबसे बड़ा तरीका युद्ध को रोकना है। सबसे बड़ी चुनौती उन लोगों से है जो अपने शक्ति के आधार पर नियमों को परिभाषित करते हैं, चाहे वह दक्षिण चीन सागर हो, भारतीय महासागर हो या लाल सागर। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत दोनों यह समझते हैं कि सीमाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और शांति बनाए रखने का एकमात्र तरीका सही नियमों का पालन करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में अपने कार्यकाल को बताया अद्भुत
भारत में अपने कार्यकाल के बारे में गार्सेटी ने कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे अद्भुत काम रहा है। मुझे सही समय पर, सही जगह पर और सही रिश्ते के साथ यहां होने का मौका मिला। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि भारत उनके लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश है, जो पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं कहा था।'
उन्होंने कहा, 'अगर भविष्य पर काम करना है, तो भारत आओ। वहीं, मैंने यह भी देखा है कि भारत अब अमेरिका में निवेश और सैन्य सहयोग बढ़ा रहा है। यह रिश्ता सीमाओं से परे और अनगिनत संभावनाओं वाला है। हम अगले सप्ताह बंगलूरू में नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहे हैं। भारत में आशा और प्रगति को देखकर हमें खुशी हो रही है। व्यक्तिगत तौर पर, भारत ने मेरा दिल जीत लिया है।'
#WATCH | Mumbai | On his tenure in India, US Ambassador Eric Garcetti says, "This has been the most extraordinary job of my life. This was to be in the right place, at the time with the right relationship. President Biden had said that India was the most important country in the… pic.twitter.com/SBMJEMYLJD
— ANI (@ANI) January 9, 2025
कनाडा की मौजूदा स्थिति पर कही ये बात
कनाडा में राजनीतिक अस्थिरता पर उन्होंने कहा, 'यह नेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। लोग अब रातों-रात समाधान चाहते हैं। वे चाहते हैं कि जटिल समस्याओं का हल जल्दी मिले। हमें यह समझना चाहिए कि शांति स्थापित करने के लिए कठिन और निरंतर काम की जरूरत है। मैं सोचता हूं कि दुनिया भर के लोग पुराने ढांचे पर फिर से विचार करने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं। नेताओं को आधुनिक समय की भावना को समझकर कार्य करना चाहिए।'
अदाणी पर टिप्पणी करने से किया इनकार
अदाणी के खिलाफ अभियोग पर अमेरिकी राजदूत ने कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारे पास स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली है, जो कई देशों से अलग है। हमने यहां उद्योगपतियों और बड़ी कंपनियों के साथ अद्भुत साझेदारी की है। मुझे उम्मीद है कि यह दृष्टिकोण आगे भी जारी रहेगा।'