सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US immigration campaign to continue in Minnesota court rejects state government request News In Hindi

US: मिनेसोटा में जारी रहेगा ट्रंप का अप्रवासन अभियान, अदालत ने ठुकराई राज्य सरकार की मांग; जानें पूरा मामला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मिनियापोलिस Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 31 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के मिनेसोटा में संघीय इमिग्रेशन अभियान पर रोक की मांग को अदालत ने ठुकरा दिया है। जज ने कार्रवाई जारी रखने की अनुमति दी, जबकि राज्य सरकार इसे संविधान के खिलाफ बता रही है। अभियान के दौरान दो मौतों से मामला और संवेदनशील हो गया है।

US immigration campaign to continue in Minnesota court rejects state government request News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में चल रहे अप्रवासन कार्रवाई को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्विन सिटीज मिनियापोलिस और सेंट पॉल में चल रहे संघीय अभियान के खिलाफ राज्य सरकार और शहर प्रशासन अदालत पहुंचे, लेकिन उन्हें फिलहाल राहत नहीं मिली। मामले में संघीय जज के ताजा फैसले ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है, खासकर तब जब इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है। सुनवाई के दौरान संघीय जज कैथरीन एम. मेनेंडेज ने कहा है कि वह फिलहाल मिनेसोटा और ट्विन सिटीज (मिनियापोलिस और सेंट पॉल) में चल रही इमिग्रेशन प्रवर्तन कार्रवाई पर रोक नहीं लगाएंगी।

Trending Videos

बता दें कि संघीय कोर्ट का यह फैसला उस मुकदमे के तहत आया है, जो इस महीने मिनेसोटा के अटॉर्नी जनरल कीथ एलिसन और मिनियापोलिस व सेंट पॉल के मेयरों ने दायर किया था। मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी) की कार्रवाई अमेरिकी संविधान में दिए गए अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Nepal Election: आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों से शुरू किया प्रचार, बालेन और प्रचंड भी मैदान में उतरे

शहरों और राज्य सरकार की क्या मांग थी
राज्य में चल रहे अप्रवासन कार्रवाई के विरोध में राज्य सरकार और शहरों की ओर से अदालत से मांग की गई थी कि इस अप्रवासन अभियान को तुरंत रोका जाए या इसकी सीमा तय की जाए। हालांकि, जज ने इस अभियान पर प्रारंभिक रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसका मतलब है कि जब तक मुकदमे की सुनवाई चलती रहेगी, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।


ये भी पढ़ें:- UK-Japan: चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच जापान-ब्रिटेन की नई रणनीति, साइबर सुरक्षा और खनिज पर मजबूत साझेदारी

अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या कहा?
वहीं, अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मुकदमे को कानूनी रूप से निरर्थक बताया है। साथ की कहा है कि सरकार कानून के तहत ही कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि इस अप्रवासन अभियान को लेकर विवाद तब और बढ़ गया, जब मिनियापोलिस की सड़कों पर संघीय अधिकारियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। 7 जनवरी को रेनी गुड और 24 जनवरी को एलेक्स प्रेट्टी की गोली लगने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद स्थानीय स्तर पर चिंता और विरोध बढ़ गया है। हालांकि, अदालत का कहना है कि अभी मामले की पूरी सुनवाई होनी बाकी है और अंतिम फैसला बाद में दिया जाएगा।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed