{"_id":"697da0df7ea79b82120067c4","slug":"mira-nair-zohran-mamdani-mother-name-in-epstein-files-elon-musk-bill-clinton-ghislaine-maxwell-party-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स में सामने आया जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर का नाम; हुआ ये बड़ा खुलासा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स में सामने आया जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर का नाम; हुआ ये बड़ा खुलासा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: नवीन पारमुवाल
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज में 2009 की एक आफ्टरपार्टी का जिक्र है। इसमें फिल्म निर्देशक मीरा नायर का नाम भी सामने आया है। दस्तावेजों में एलन मस्क के साथ एपस्टीन की ईमेल बातचीत भी शामिल बताई गई है।
मीरा नायर
- फोटो : इंस्टाग्राम -@pagliji
विज्ञापन
विस्तार
Epstein Files: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने हाल ही में एपस्टीन केस से जुड़े 30 लाख से ज्यादा पेजों के दस्तावेज जारी किए हैं, जिसमें 2,000 वीडियो और 1,80,000 तस्वीरें शामिल हैं। इन नए दस्तावेजों में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी की मां और फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर का नाम भी सामने आया है।
गिसलेन मैक्सवेल के घर हुई थी पार्टी
दस्तावेजों में दावा किया गया है कि मीरा नायर ने 2009 में अपनी फिल्म अमेलिया के लिए आयोजित एक आफ्टर-पार्टी में शिरकत की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पार्टी यौन तस्करी की दोषी गिसलेन मैक्सवेल के घर पर हुई थी।
ईमेल से हुआ पार्टी का खुलासा
यह जानकारी 21 अक्टूबर 2009 के एक ईमेल से सामने आई है। यह ईमेल पब्लिसिस्ट पैगी सीगल ने जेफरी एपस्टीन को भेजा था। ईमेल पार्टी के ठीक बाद सुबह के समय भेजा गया था। इस ईमेल में पार्टी में शामिल हुए मेहमानों के बारे में बताया गया था, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस भी शामिल थे।
ईमेल में लिखा था, "फिल्म की पार्टी के बाद अभी-अभी घिसलेन के घर से निकली हूं। बिल क्लिंटन और जेफ बेजोस भी वहां थे। डायरेक्टर मीरा नायर आदि।" ईमेल में दावा किया गया कि मीरा नायर की फिल्म को लेकर मेहमानों की प्रतिक्रिया कुछ खास नहीं थी।
एलन मस्क का नाम भी लिस्ट में शामिल
एपस्टीन फाइलों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भी नाम है। दस्तावेजों में एपस्टीन और मस्क के बीच हुए कई ईमेल मिलने का दावा किया गया है। नवंबर 2012 में एपस्टीन ने मस्क को एक ईमेल भेजकर पूछा, "द्वीप पर हेलीकाप्टर से कितने लोग आएंगे।"
यह भी पढ़ें: Epstein Files: इस्राइल के दबाव में थे डोनाल्ड ट्रंप? एपस्टीन फाइल के दावों ने मचाई सनसनी; इस शख्स का बताया दखल
इस पर मस्क ने 25 नवंबर 2012 को जवाब दिया, "शायद बस मैं और तलुलाह। आपके द्वीप पर सबसे जबरदस्त पार्टी किस दिन या रात होगी।" इस खुलासे ने कई नई बहसों को जन्म दे दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने 30 लाख से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज जारी किए हैं, जिनमें 2,000 वीडियो और 1,80,000 तस्वीरें शामिल हैं।
Trending Videos
गिसलेन मैक्सवेल के घर हुई थी पार्टी
दस्तावेजों में दावा किया गया है कि मीरा नायर ने 2009 में अपनी फिल्म अमेलिया के लिए आयोजित एक आफ्टर-पार्टी में शिरकत की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पार्टी यौन तस्करी की दोषी गिसलेन मैक्सवेल के घर पर हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईमेल से हुआ पार्टी का खुलासा
यह जानकारी 21 अक्टूबर 2009 के एक ईमेल से सामने आई है। यह ईमेल पब्लिसिस्ट पैगी सीगल ने जेफरी एपस्टीन को भेजा था। ईमेल पार्टी के ठीक बाद सुबह के समय भेजा गया था। इस ईमेल में पार्टी में शामिल हुए मेहमानों के बारे में बताया गया था, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस भी शामिल थे।
ईमेल में लिखा था, "फिल्म की पार्टी के बाद अभी-अभी घिसलेन के घर से निकली हूं। बिल क्लिंटन और जेफ बेजोस भी वहां थे। डायरेक्टर मीरा नायर आदि।" ईमेल में दावा किया गया कि मीरा नायर की फिल्म को लेकर मेहमानों की प्रतिक्रिया कुछ खास नहीं थी।
एलन मस्क का नाम भी लिस्ट में शामिल
एपस्टीन फाइलों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भी नाम है। दस्तावेजों में एपस्टीन और मस्क के बीच हुए कई ईमेल मिलने का दावा किया गया है। नवंबर 2012 में एपस्टीन ने मस्क को एक ईमेल भेजकर पूछा, "द्वीप पर हेलीकाप्टर से कितने लोग आएंगे।"
यह भी पढ़ें: Epstein Files: इस्राइल के दबाव में थे डोनाल्ड ट्रंप? एपस्टीन फाइल के दावों ने मचाई सनसनी; इस शख्स का बताया दखल
इस पर मस्क ने 25 नवंबर 2012 को जवाब दिया, "शायद बस मैं और तलुलाह। आपके द्वीप पर सबसे जबरदस्त पार्टी किस दिन या रात होगी।" इस खुलासे ने कई नई बहसों को जन्म दे दिया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने 30 लाख से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज जारी किए हैं, जिनमें 2,000 वीडियो और 1,80,000 तस्वीरें शामिल हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
