सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan: 'Repeatedly asking for loans is embarrassing', PM Shahbaz Sharif said self-respect was hurt.

Pakistan: 'कर्ज के लिए भीख मांगने में शर्म से झुका सिर', पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का कबूलनामा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 31 Jan 2026 08:54 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कबूला है कि उन्हें बार-बार कर्ज मांगने में शर्मिंदगी महसूस हुई है। उन्होंने ये भी बताया वे और सेना प्रमुख असीम मुनीर ने चुपचाप कई देशों का दौरा किया और अरबों डॉलर के कर्ज मांगे।

Pakistan: 'Repeatedly asking for loans is embarrassing', PM Shahbaz Sharif said self-respect was hurt.
शहबाज शरीफ, पाकिस्तानी पीएम - फोटो : X @CMShehbaz
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कारोबारियों और निर्यातकों को संबोधित करते हुए देश की आर्थिक हालत पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, तब उसे अपने मित्र देशों से कर्ज मांगना पड़ा, जिससे देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने चुपचाप कई देशों का दौरा किया और अरबों डॉलर के कर्ज की अपील की, ताकि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज मिल सके और विदेशी वित्तीय कमी को पूरा किया जा सके।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: 'एक-दूसरे से नफरत करते हैं जेलेंस्की-पुतिन', ट्रंप का दावा- रूस-यूक्रेन समझौता बहुत करीब
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्ज की कीमत चुकानी पड़ती है- शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ ने कहा कि कर्ज लेने की प्रक्रिया आसान नहीं होती। जब कोई देश कर्ज मांगता है तो उसे कई शर्तें और दबाव झेलने पड़ते हैं, जिनका कई बार कोई ठोस औचित्य भी नहीं होता। उन्होंने साफ शब्दों में माना कि ऐसे हालात में देश को दूसरों की शर्तें माननी पड़ती हैं, चाहे वे उचित हों या नहीं।

'कठिन समय में कई मित्र देशों ने मदद की'
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कठिन समय में कई मित्र देशों ने मदद की, जिनमें चीन सबसे आगे रहा। उन्होंने इन देशों का आभार जताया, लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि कर्ज लेने की एक कीमत चुकानी पड़ती है- और वह कीमत है राष्ट्रीय सम्मान से समझौता।

यह भी पढ़ें - US-Israel Deal: ईरान पर दोहरा वार करने की तैयारी में अमेरिका, इस्राइल में पहुंचाएगा उन्नत हथियारों की खेप

पहले भी कर्ज मांग कर शर्मिंदगी झेल चुके हैं शहबाज
यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ ने इस तरह की बात कही हो। जनवरी 2023 में भी उन्होंने कहा था कि बार-बार कर्ज मांगना उन्हें शर्मिंदा करता है, खासकर तब जब सऊदी अरब जैसे देश पाकिस्तान की मदद करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का लक्ष्य होना चाहिए कि वह आईएमएफ के कार्यक्रमों से बाहर निकले, आत्मनिर्भर बने और हमेशा कर्ज पर निर्भर रहने की नीति से छुटकारा पाए।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed