{"_id":"697d628d965780d4480ed3e1","slug":"trump-administration-approves-new-arms-sales-to-israel-worth-usd-6-67-billion-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"US-Israel Deal: ईरान पर दोहरा वार करने की तैयारी में अमेरिका, इस्राइल में पहुंचाएगा उन्नत हथियारों की खेप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US-Israel Deal: ईरान पर दोहरा वार करने की तैयारी में अमेरिका, इस्राइल में पहुंचाएगा उन्नत हथियारों की खेप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:31 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका ईरान से तनाव के बीच उस पर दवाब बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहा है। इस कड़ी में अमेरिका इस्राइल में आधुनिक हथियारों से लैस कई हेलीकॉप्टर और हल्के टैक्टिकल वाहन भेज रहा है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप और बेंजमिन नेतन्याहू
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका ईरान के खिलाफ चौतरफा दवाब बनाने की कोशिश में जुट गया है। इस कड़ी में अमेरिका इस्राइल में उन्नत हथियारों की खेप पहुंचाएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस्राइल को 6.67 अरब डॉलर (लगभग 55 हजार करोड़ रुपये) के नए हथियार बेचने की मंजूरी दे दी है। इस पैकेज में सबसे बड़ा हिस्सा 30 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का है। ये हेलीकॉप्टर आधुनिक रॉकेट लॉन्चर और एडवांस टार्गेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। सिर्फ हेलीकॉप्टर और उनसे जुड़ा हथियार सिस्टम ही करीब 3.8 अरब डॉलर का है।
यह भी पढ़ें - गाजा पुनर्निर्माण से शांति तक: भारत-अरब लीग सम्मेलन आज, 22 देशों के विदेश मंत्री लेंगे हिस्सा; क्यों है अहम?
इस्राइल को मिलेंगे 3250 हल्के टैक्टिकल वाहन
इसके अलावा इस्राइल को 3,250 हल्के टैक्टिकल वाहन भी दिए जाएंगे। इन वाहनों का इस्तेमाल सैनिकों और जरूरी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होगा, ताकि सेना की सप्लाई लाइन मजबूत बनी रहे। इन वाहनों की कीमत लगभग 1.98 अरब डॉलर है।
इस्राइल की सुरक्षा क्षमता होगी और मजबूत
अमेरिका के विदेश विभाग ने यह जानकारी शुक्रवार देर रात दी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है और ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका भी जताई जा रही है। इन हथियारों और वाहनों का इस्तेमाल इस्राइल डिफेंस फोर्सेस द्वारा किया जाएगा। अमेरिका का कहना है कि इससे इस्राइल की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें - China: पनामा नहर पर दबदबे के चीन के मंसूबों को झटका, कंपनी को बंदरगाह संचालन की छूट खतरे में
वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है। ट्रंप ने धमकी दी है कि ईरान की तरफ अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा जा रहा है, जो वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि ईरान अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका को टालने के लिए बातचीत में शामिल होने को तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान समझौता करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए बातचीत शुरू करने की समय सीमा तय कर दी गई है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - गाजा पुनर्निर्माण से शांति तक: भारत-अरब लीग सम्मेलन आज, 22 देशों के विदेश मंत्री लेंगे हिस्सा; क्यों है अहम?
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्राइल को मिलेंगे 3250 हल्के टैक्टिकल वाहन
इसके अलावा इस्राइल को 3,250 हल्के टैक्टिकल वाहन भी दिए जाएंगे। इन वाहनों का इस्तेमाल सैनिकों और जरूरी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होगा, ताकि सेना की सप्लाई लाइन मजबूत बनी रहे। इन वाहनों की कीमत लगभग 1.98 अरब डॉलर है।
इस्राइल की सुरक्षा क्षमता होगी और मजबूत
अमेरिका के विदेश विभाग ने यह जानकारी शुक्रवार देर रात दी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है और ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की आशंका भी जताई जा रही है। इन हथियारों और वाहनों का इस्तेमाल इस्राइल डिफेंस फोर्सेस द्वारा किया जाएगा। अमेरिका का कहना है कि इससे इस्राइल की सुरक्षा क्षमता और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें - China: पनामा नहर पर दबदबे के चीन के मंसूबों को झटका, कंपनी को बंदरगाह संचालन की छूट खतरे में
वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर वेनेजुएला से भी बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है। ट्रंप ने धमकी दी है कि ईरान की तरफ अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा जा रहा है, जो वेनेजुएला भेजे गए बेड़े से भी बड़ा है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि ईरान अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की आशंका को टालने के लिए बातचीत में शामिल होने को तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान समझौता करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए बातचीत शुरू करने की समय सीमा तय कर दी गई है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
