{"_id":"697d4c4f2d3339e2c908c4d8","slug":"from-pashmina-shawls-to-nataraja-us-government-releases-list-of-indian-gifts-given-by-pm-modi-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: पश्मीना शॉल से नटराज तक..., जानिए पीएम मोदी ने अमेरिकी नेताओं को क्या उपहार दिए, जारी हुई सूची","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: पश्मीना शॉल से नटराज तक..., जानिए पीएम मोदी ने अमेरिकी नेताओं को क्या उपहार दिए, जारी हुई सूची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:56 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका के विदेश विभाग ने देश के राष्ट्रपतियों को मिले उपहारों की सूची जारी की है। इस सूची में भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी और अन्य भारतीय नेताओं और अधिकारियों द्वारा दिए गए उपहारों की सूची भी जारी की गई है, तो आइए जानते हैं क्या हैं इस सूची में...
अमेरिकी नेताओं को मिले क्या-क्या गिफ्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन समेत विभिन्न अमेरिकी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय सरकारी अधिकारियों की तरफ से भेंट किए गए उपहारों की सूची जारी की है। सूची में उपहारों की अनुमानित कीमत भी बताई गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी के कार्यालय ने विदेशी सरकारों से मिले उपहारों की सूची पेश की है। सूची में उपहारों के साथ-साथ यात्रा के खर्चों की रिपोर्ट भी शामिल है।
बाइडन को पीएम मोदी ने दिए थे ये उपहार
Trending Videos
बाइडन को पीएम मोदी ने दिए थे ये उपहार
- बाइडन को दिया लकड़ी का संदूक भी शामिल : सूची में 10 सितंबर, 2023 को पीएम मोदी की तरफ से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भेंट किया गया लकड़ी का संदूक, स्कार्फ, जार के साथ केसर, चायपत्ती के लिए लकड़ी का डिब्बा शामिल हैं जिनकी अनुमानित कीमत 562 डॉलर है। संदूक, स्कार्फ, जार और डिब्बे को अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआरए) को हस्तांतरित कर दिया गया।
- रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला जिल बाइडन को 21 अक्तूबर, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्मीना शॉल भेंट की थी जिसका अनुमानित मूल्य 2,969 डॉलर है।
- इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की ओर से उस समय राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक रहे जेकब सुलिवन को दिए गए उपहार का भी जिक्र है।
- रिकॉर्ड में बताया गया है कि 23 अगस्त 2024 को डिब्बे के साथ भेंट किए गए कश्मीरी पश्मीना स्कार्फ का अनुमानित मूल्य 599 अमेरिकी डॉलर है। इसे सामान्य सेवा प्रशासन को हस्तांतरित किया गया है।
- अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 18 अक्तूबर, 2024 को पीएम मोदी ने भगवान कृष्ण रासलीला चांदी का डिब्बा भेंट किया। इस उपहार का अनुमानित मूल्य 1,330 डॉलर है। इसके साथ हैरिस के पति को भेंट किया गया उपहार भी शामिल है।
- इसे एनएआरए को हस्तांतरित कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 नवंबर, 2022 को तत्कालीन अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को शिव नटराज कांस्य प्रतिमा भेंट की थी जिसकी अनुमानित कीमत 3,700 डॉलर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
