सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Epstein files News Israeli pressure was exerted on US President Donald Trump Jared Kushner hindi News

Epstein Files: इस्राइल के दबाव में थे डोनाल्ड ट्रंप? एपस्टीन फाइल के दावों ने मचाई सनसनी; इस शख्स का बताया दखल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Sat, 31 Jan 2026 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्राइल के दबाव में थे। ऐसा इसलिए क्योंकि एपस्टीन फाइल के नए दावों ने सनसनी मचा दी है। इसके अलावा इस खास शख्स का भी ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जरूरत से ज्यादा दखल का भी खुलासा हुआ है। 

Epstein files News Israeli pressure was exerted on US President Donald Trump Jared Kushner hindi News
ट्रंप और नेतन्याहू (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के न्याय विभाग ने बहुचर्चित एपस्टीन फाइल्स के एक और बैच को जारी कर दिया है। इस खेप में 30 लाख दस्तावेज के साथ 1.80 लाख फोटो और 2 हजार वीडियो शामिल है। शुक्रवार (31 जनवरी) को प्रकाशित किए गए दस्तावेजों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई गंभीर और सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं। जिसके बाद हड़कंप मचना तय माना जा रहा है।
Trending Videos


जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों के नवीनतम बैच में सामने आए आरोपों पर एफबीआई की एक रिपोर्ट में 'विश्वसनीय' गोपनीय सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इस्राइल का दबाव था यानी इस्राइल के साथ समझौता किया गया। इतनी ही नहीं ट्रंप अपने एक करीबी शख्स के इतने जाल में थे कि उनके पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप के कारोबार और राष्ट्रपति के कामकाज दोनों पर बहुत ज्यादा दखल था।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैरेड कुशनर लेकर बड़ा दावा
जिस शख्स के बारे में बताया गया है, वो ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर हैं। इस विस्फोटक दस्तावेज में यह भी दावा किया गया है कि कुशनर के परिवार के भ्रष्टाचार, रूसी धन प्रवाह और कट्टर यहूदी चबाड नेटवर्क से संबंध थे। रिपोर्ट में कुशनर के पारिवारिक इतिहास के बारे में बताया, जिसमें कहा गया कि उनके पिता को पहले वित्तीय आरोपों में दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ट्रंप से राष्ट्रपति क्षमादान मिला।

अमेरिका की परियोजनाओं में रूसी धन!
रिपोर्ट में दावा किया गया कि कुशनर ने रूसी निवेश की बड़ी रकम को इधर-उधर स्थानांतरित किया और रूसी राज्य से जुड़े संस्थानों से संबंधित हितों का ठीक से खुलासा नहीं किया। इसी के साथ रियल एस्टेट निवेश प्लेटफॉर्म कैडर में कुशनर की हिस्सेदारी को चिंता का विषय बताया गया है और सूत्र ने सवाल उठाया है कि क्या रूसी धन को बिचौलियों के माध्यम से अमेरिकी परियोजनाओं में लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: Epstein Files: न्याय विभाग ने एक फाइल को हटाकर फिर से किया जारी, ट्रंप और जेफरी से जुड़ी थी फाइल

बेवर्ली हिल्स हवेली का सौदा
इसके अलावा एफबीआई की रिपोर्ट में ट्रंप के रियल एस्टेट सौदों पर पहले की रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया, जिसमें विवादित बेवर्ली हिल्स हवेली का सौदा भी शामिल है, जिसमें ट्रंप ने लगभग 41 मिलियन अमेरिकी डॉलर में एक संपत्ति खरीदी और बाद में उसे विदेशी संबंधों वाली एक फर्जी कंपनी को 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेच दिया। गोपनीय सूत्रों ने इस सौदे को 'विसंगतियों और संदेहास्पद संकेतों' से भरा बताया, जिसकी अपारदर्शी वित्तीय लेनदेन के व्यापक पैटर्न के हिस्से के रूप में गहन जांच की जरूरत थी।

बिल गेट्स को लेकर चौंकाने वाला दावा
एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेजों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को लेकर भी सनसनीखेज खुलासा किए गए हैं। फाइलों में शामिल कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स में आरोप लगाया गया है कि बिल गेट्स ने रूसी महिलाओं के साथ संबंध बनाए और कथित तौर पर यौन संचारित रोग (एसटीडी) हो गया था और उन्होंने तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को गुप्त रूप से एंटीबायोटिक्स देने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: Jeffrey Epstein Files: जेफ्री एपस्टीन फाइल्स का बड़ा खुलासा, न्याय विभाग ने जारी किए 30 लाख से ज्यादा दस्तावेज

ये दावे एपस्टीन की ओर से साल 2013 में खुद को लिखे गए ईमेल में सामने आए हैं। इन आरोपों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।  हालांकि गेट्स ने इन अपुष्ट दावों का खंडन करते हुए कहा कि दस्तावेजों से एपस्टीन की हताशा और उन्हें बदनाम करने के प्रयासों का पता चलता है।


अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed