{"_id":"697dfc62a55c3fdc63062131","slug":"pakistan-army-conducts-operation-in-balochistan-claims-to-killed-57-terrorists-10-security-personnel-killed-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: बलूचिस्तान में सेना की कार्रवाई, 57 आतंकियों को मार गिराने का किया दावा; 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: बलूचिस्तान में सेना की कार्रवाई, 57 आतंकियों को मार गिराने का किया दावा; 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कई जगहों पर हुए आतंकी हमलों और जवाबी अभियानों में 57 आतंकवादी मारे गए, जबकि 10 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। आतंकियों ने पुलिस, अर्धसैनिक बल और नागरिकों को निशाना बनाया। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
बलूचिस्तान में सैन्य कार्रवाई
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हिंसा और आतंक का बड़ा दौर देखने को मिला है। अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों और जवाबी अभियानों में 57 आतंकवादी मारे गए, जबकि 10 सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई। यह घटनाक्रम बताता है कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहीं और हालात लगातार अस्थिर बने हुए हैं।
Trending Videos
अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए 12 अलग-अलग स्थानों पर हमले किए। इसके बाद देर रात से लेकर शनिवार दोपहर तक सुरक्षा बलों ने जवाबी अभियान चलाया। इन अभियानों के दौरान भारी गोलीबारी हुई और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई शहरों में एक साथ हमले
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि क्वेटा, ग्वादर, मकरान, हब, चमन और नसीराबाद सहित कई इलाकों में हमले हुए। आतंकियों ने पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स को निशाना बनाया। ग्वादर के पास आतंकियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी, जिनमें एक महिला और तीन बच्चे शामिल थे।
ये भी पढ़ें- बंगाल में कमल खिलाने के लिए भाजपा की बड़ी तैयारी, इन मुद्दों पर टीएमसी को घेरने की तैयारी
रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक, बड़ा हादसा टला
पाकिस्तान के संघीय आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि आतंकियों ने नसीराबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगा दिए थे। बम निरोधक दस्ते ने समय रहते इन्हें हटाकर संभावित बड़े हादसे को टाल दिया। हालांकि हमलों में 10 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान मारे गए।
पहले भी मारे गए थे दर्जनों आतंकी
इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को पनजगुर और हरनाई में हुए अभियानों में 41 आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, पंजाब प्रांत में छह और खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच आतंकवादी ढेर किए गए। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है और यह जांच हो रही है कि वे किन संगठनों से जुड़े थे।
बढ़ती हिंसा से गहराता संकट
हाल के वर्षों में बलूचिस्तान में हिंसा तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, एक साल में मौतों की संख्या 787 से बढ़कर 956 हो गई, जो करीब 22 प्रतिशत अधिक है। 2025 में देशभर में 699 आतंकी हमले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्षों की तुलना में बड़ा उछाल है। लगातार बढ़ते हमले इस बात का संकेत हैं कि क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियां गंभीर बनी हुई हैं।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
