{"_id":"6476ecead021e9c5140180d7","slug":"us-on-the-one-hand-rahul-criticized-pm-modi-in-the-us-tour-while-its-president-spoke-about-his-autograph-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US: राष्ट्रपति बाइडन चाहते थे भारतीय PM का ऑटोग्राफ, जब मिले लगे गले; राहुल ने अमेरिका में ही मोदी को घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
US: राष्ट्रपति बाइडन चाहते थे भारतीय PM का ऑटोग्राफ, जब मिले लगे गले; राहुल ने अमेरिका में ही मोदी को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Wed, 31 May 2023 12:58 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी
- फोटो :
अमर उजाला
विस्तार
अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने बुधवार सुबह सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के गलत उपयोग का सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्ष को निशाना बना रही है। हर कोई उनके खिलाफ बोलना चाहता है तो उनपर कार्रवाई कर दी जाती है। यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी विदेशों में मोदी सरकार पर हमलावर हों। इससे पहले इसी साल मार्च में ब्रिटेन में कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की खामियां गिनाई थी।राहुल ने जिस अमेरिका में मोदी की आलोचना की वहीं के राष्ट्रपति ने चंद दिन पहले मोदी की तारीफ में कई बातें कहीं थीं। हालिया क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान दिया था जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। बैठक के दौरान बाइडन बेहद गर्मजोशी से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे थे।
PM Modi Meets Joe Biden
- फोटो :
ANI
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जब पीएम मोदी से कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए
जापान में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जानकारी के मुताबिक, क्वाड बैठक के दौरान जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास कई शीर्ष नागरिकों के इतने आवदेन आ रहे हैं कि उन्हें काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। जो बाइडन ने पीएम मोदी से ये भी कहा कि 'उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।'
जापान में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जानकारी के मुताबिक, क्वाड बैठक के दौरान जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास कई शीर्ष नागरिकों के इतने आवदेन आ रहे हैं कि उन्हें काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। जो बाइडन ने पीएम मोदी से ये भी कहा कि 'उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।'
भारत-अमेरिका आभासी शिखर सम्मेलन
- फोटो :
SOCIAL MEDIA
जब व्हाइट हाउस ने कहा- 'अमेरिका में हर कोई पीएम मोदी से मिलना चाहता है’
वहीं, पीएम मोदी के आगामी अमेरिकी दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी के लिए एक राजकीय रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने कहा कि आप यकीन नहीं करेंगे कि पीएम मोदी से मिलने के लिए हमें भारतीय-अमेरिकियों से बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा सांसद और कॉर्पोरेट क्षेत्र के नेता भी लगातार निमंत्रण की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा दोनों देशों के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि करने का एक अवसर होगा, जो अमेरिका, अमेरिकियों और स्पष्ट रूप से भारतीयों को एक साथ जोड़ता है। इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यात्रा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का मूल्यांकन करने के लिए एक स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत और साझा संकल्प के लिए अमेरिका-भारत की साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगी।
प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी 22 जून को होने वाली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं। जब हम 22 तारीख के करीब पहुंच जाएंगे, तो निश्चित रूप से हम बैकग्राउंड कॉल करेंगे और ज्यादा जानकारी और ज्यादा विवरण प्राप्त करेंगे। हाल ही में, अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के बारे में बात करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वहीं, पीएम मोदी के आगामी अमेरिकी दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी के लिए एक राजकीय रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने कहा कि आप यकीन नहीं करेंगे कि पीएम मोदी से मिलने के लिए हमें भारतीय-अमेरिकियों से बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा सांसद और कॉर्पोरेट क्षेत्र के नेता भी लगातार निमंत्रण की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा दोनों देशों के बीच गहरी और करीबी साझेदारी की पुष्टि करने का एक अवसर होगा, जो अमेरिका, अमेरिकियों और स्पष्ट रूप से भारतीयों को एक साथ जोड़ता है। इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यात्रा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का मूल्यांकन करने के लिए एक स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत और साझा संकल्प के लिए अमेरिका-भारत की साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगी।
प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी 22 जून को होने वाली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं। जब हम 22 तारीख के करीब पहुंच जाएंगे, तो निश्चित रूप से हम बैकग्राउंड कॉल करेंगे और ज्यादा जानकारी और ज्यादा विवरण प्राप्त करेंगे। हाल ही में, अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के बारे में बात करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।