सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Vijay Diwas 2025: 'Vijay Rally 2025 - Ride for Valor' reaches Eastern Command, tributes paid to martyrs

Vijay Diwas 2025: 'विजय रैली 2025 - राइड फॉर वेलर' पहुंचा ईस्टर्न कमांड, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

एन. अर्जुन, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 07 Dec 2025 10:18 PM IST
सार

Vijay Rally 2025 - Ride for Valor: विजय दिवस और 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने बाइक रैली निकाली। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान सेना के 93000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है।

विज्ञापन
Vijay Diwas 2025: 'Vijay Rally 2025 - Ride for Valor' reaches Eastern Command, tributes paid to martyrs
'विजय रैली 2025 - राइड फॉर वेलर' - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने विजय दिवस और 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में आयोजित मोटरसाइकिल अभियान 'विजय रैली 2025 राइड फॉर वेलर' का रविवार को सफल समापन किया। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान सेना के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Amit Shah: बंगाल-तमिलनाडु में एनडीए की प्रचंड जीत तय, अमित शाह का दावा; कहा- जनता ने कांग्रेस को खारिज किया
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से राइडर्स हुए शामिल
यह रैली 25 नवंबर 2025 को शुरू हुई थी, जिसमें पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से राइडर्स शामिल हुए। अभियान का आधिकारिक शुभारंभ 1 दिसंबर को गुवाहाटी से हुआ। 1350 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए रैली दीमापुर, तेजपुर, शिलांग, गुवाहाटी, बिन्नागुड़ी, सुकना, हिली, सिलीगुड़ी, मालदा, पानागढ़ और नबाग्राम से गुजरकर अंततः विजय दुर्ग स्थित विजय स्मारक पर समाप्त हुई।

राइडर्स ने 1971 के शहीदों को किया नमन
मार्ग में राइडर्स ने 1971 के शहीदों को नमन करते हुए अल्बर्ट एक्का, करीमगंज, किलपाड़ा, सुकना, बोगरा और हिली वार मेमोरियल्स पर पुष्पांजलि अर्पित की। रैली के अंतिम चरण का नेतृत्व ईस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने किया, जिन्होंने रविवार को कोलकाता में इस प्रतीकात्मक राइड में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए तैयारी, नागपुर में आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

विजय स्मारक पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि 1971 की जीत के सम्मान में 71 सैन्य राइडर्स और 71 सिविल राइडर्स ने इस यात्रा में भाग लिया, जो उस ऐतिहासिक युद्ध में दिखाए गए साहस और बलिदान का प्रतीक है। कोलकाता में निकाली गई 25 किलोमीटर की समापन सेरेमोनियल राइड के दौरान विजय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रास्ते में कई उत्साही बाइकर्स भी रैली से जुड़े, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया। विजय रैली 2025 का समापन, विजय दिवस समारोह (14-16 दिसंबर) की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को याद किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed