सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Vijay named CM candidate of TVK; actor authorized to decide party alliances for 2026 Tamil Nadu polls

Tamil Nadu Election 2026: अभिनेता विजय बने TVK के सीएम उम्मीदवार, गठबंधन पर होगा जल्द फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Nov 2025 12:49 PM IST
सार

तमिल अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय को 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने उन्हें गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया।

विज्ञापन
Vijay named CM candidate of TVK; actor authorized to decide party alliances for 2026 Tamil Nadu polls
थलपति विजय - फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय को पार्टी ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही, उन्हें गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी दिया गया है। महाबलीपुरम के एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित टीवीके की विशेष महासभा की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में विजय अपने ट्रेडमार्क सफेद शर्ट और हल्की दाढ़ी वाले लुक में पहुंचे।

Trending Videos


बैठक के दौरान कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें तमिलनाडु की महिलाओं की सुरक्षा, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की बार-बार गिरफ्तारी और मतदाता सूची की विशेष संशोधन प्रक्रिया (SIR) जैसे मुद्दे शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: 'सेना को राजनीति में घसीटकर दुश्मनी भड़काना चाहते हैं', राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार

करूर रैली में मारे गए 41 लोगों को दी श्रद्धांजलि
टीवीके महासभा ने अपने प्रस्ताव में कहा विजय सभी वर्गों के लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में उतरेगी। उन्हें गठबंधन से जुड़ा हर निर्णय लेने का अधिकार दिया जाता है। बैठक की शुरुआत करूर रैली में हुए स्टांपेड हादसे में मारे गए 41 लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही, एक प्रस्ताव में विजय और जनता को टीवीके आयोजनों के दौरान पर्याप्त पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें:- INC: 'पीएम क्यों नहीं मान रहे कि वे ट्रंप से बात करते हैं?’ कांग्रेस ने पूछे सवाल; व्हाइट हाउस ने किया था दावा

रणनीतिक निर्णय सही समय पर लिए जाएंगे
विजय ने बैठक में कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल पार्टी के पक्ष में है, इसलिए आने वाले चुनावों को लेकर रणनीतिक निर्णय समय पर लिए जाएंगे। गौरतलब है कि टीवीके ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। विजय हाल के महीनों में राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखे हमले कर चुके हैं और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

'जनता का भरोसा उठ चुका, 2026 में असली मुकाबला DMK और TVK के बीच'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजनीतिक लाभ के लिए एक नया खेल शुरू किया है। अगर उन्हें अपनी ही सरकार द्वारा की गई जांच पर शक है, तो इसका मतलब है कि अब सरकार पर भरोसा नहीं बचा है। विजय ने कहा कि जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है। मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि अब जनता उन्हें जवाब देने को तैयार है। अगर वे हारते हैं, तो उनके पास जनता के फैसले को स्वीकार करने का बयान पहले से तैयार होना चाहिए। 2026 के विधानसभा चुनाव में असली मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम और तमिलगा वेत्रि कझगम के बीच होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed