सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   VP Poll Shiv Sena MPs gather Delhi decide strategy Vice Presidential election Shinde faction shows unity

VP Poll: उपराष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तय करने दिल्ली में जुटेंगे शिवसेना सांसद, शिंदे गुट ने दिखाई एकजुटता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sun, 07 Sep 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना के सांसद सोमवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे। यह बैठक संसदीय दल के नेता डॉ. श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में होगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को समर्थन दे चुके हैं।

VP Poll Shiv Sena MPs gather Delhi decide strategy Vice Presidential election Shinde faction shows unity
एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम, महाराष् - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में शिवसेना के सांसद सोमवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे। यह बैठक नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई है। पार्टी प्रवक्ता और ठाणे के सांसद नरेश म्हास्के ने बताया कि बैठक शिवसेना संसदीय दल के नेता डॉ. श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में होगी।
loader
Trending Videos


म्हास्के ने कहा कि यह बैठक उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के निर्देश पर बुलाई गई है। डॉ. श्रीकांत शिंदे ने सभी सांसदों को रविवार रात तक दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी और मतदान के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चुनाव की पृष्ठभूमि
यह चुनाव उस वक्त जरूरी हो गया जब जुलाई में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी (सेवानिवृत्त) को उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें- भारत-यूरोपीय संघ का मुक्त व्यापार समझौता निर्णायक मोड़ पर, रक्षा समेत कई क्षेत्रों में होगी अहम साझेदारी

शिवसेना का समर्थन एनडीए उम्मीदवार को
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को समर्थन देगी। माना जा रहा है कि सोमवार की बैठक में इस समर्थन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

डॉ. श्रीकांत शिंदे को यह जिम्मेदारी दी गई है कि सभी सांसदों की एकजुटता दिखे और राधाकृष्णन के पक्ष में अधिकतम वोट सुनिश्चित हो। उन्होंने सांसदों को मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी निर्देश और सावधानियां दी हैं।

ये भी पढ़ें- हाइड्रो-पावर प्लांट हादसे में कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों पर FIR, पांच मजदूरों हुई थी मौत

रणनीतिक महत्व की बैठक
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बैठक शिवसेना की एकजुटता दिखाने के साथ-साथ एनडीए की मजबूती का संदेश देने के लिए भी अहम है। दिल्ली में होने वाली यह बैठक पार्टी के भीतर और बाहर दोनों ही स्तरों पर राजनीतिक संकेत देने वाली साबित हो सकती है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed