{"_id":"69353ec54a73ea0f67047b9e","slug":"watch-kangana-ranaut-mahua-moitra-and-supriya-sule-dance-together-at-naveen-jindal-s-daughter-wedding-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dance: नवीन जिंदल की बेटी की शादी में एक साथ नजर आईं कंगना-महुआ और सुप्रिया, जमकर लगाए ठुमके; वीडियो वायरल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Dance: नवीन जिंदल की बेटी की शादी में एक साथ नजर आईं कंगना-महुआ और सुप्रिया, जमकर लगाए ठुमके; वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 07 Dec 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Dance: सांसद कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले भाजपा नेता नवीन जिंदल की बेटी की शादी में साथ-साथ डांस करती नजर आईं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तीनों ने फिल्म ओम शांति ओम के गाने पर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए।
विवाह समारोह में एक साथ डांस करते नजर आईं कंगना रनौत, सुप्रिया सुले और महुआ मोइत्रा
- फोटो : एक्स/@Rodrigo60776560
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले उद्योगपति से नेता बने नवीन जिंदल की बेटी की शादी के जश्न में डांस करते नजर आए। तीनों ने फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक लोकप्रिय गाने पर डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी सभी को एक साथ नाचते देखकर हैरान हो रहे हैं।
वीडियो में 'दीवानी-दीवानी' गाने पर कंगना रनौत को महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ डांस करते दिखाया गया है, जबकि नवीन जिंदल बीच में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: इंडिगो संकट पर संसदीय समिति सख्त, सभी निजी एयरलाइंस और DGCA के अधिकारियों को कर सकती है तलब
कंगना ने इस हफ्ते अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ डांस रिहर्सल की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें वह नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ शादी के संगीत की रिहर्सल करती दिख रही हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, अपने साथी सांसदों के साथ फिल्मी क्षण, हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी के विवाह संगीत के लिए रिहर्सल।
Trending Videos
वीडियो में 'दीवानी-दीवानी' गाने पर कंगना रनौत को महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ डांस करते दिखाया गया है, जबकि नवीन जिंदल बीच में नजर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kangana Ranaut, Mahua Moitra, Supriya Sule performing in wedding of Naveen Jindal’s daughter pic.twitter.com/lARD6SVRuU
— Angoori (@Rodrigo60776560) December 6, 2025
ये भी पढ़ें: इंडिगो संकट पर संसदीय समिति सख्त, सभी निजी एयरलाइंस और DGCA के अधिकारियों को कर सकती है तलब
कंगना ने इस हफ्ते अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ डांस रिहर्सल की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें वह नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ शादी के संगीत की रिहर्सल करती दिख रही हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, अपने साथी सांसदों के साथ फिल्मी क्षण, हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी के विवाह संगीत के लिए रिहर्सल।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन