सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   We will ensure none of their needs go unmet: Shinde after meeting Pahalgam victims’ kin in Dombivali

Maharashtra: 'सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कोई भी जरूरत अधूरी न रहे', पहलगाम पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले शिंदे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 27 Apr 2025 10:14 PM IST
सार

Pahalgam Terror Attack: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने डोंबिवली में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कहा- हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कोई भी जरूरत अधूरी न रहे।

विज्ञापन
We will ensure none of their needs go unmet: Shinde after meeting Pahalgam victims’ kin in Dombivali
पहलगाम पीड़ितों के परिजनों से मिले एकनाथ शिंदे - फोटो : X @mieknathshinde
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को आश्वासन दिया कि पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले ठाणे जिले के तीन लोगों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। एकनाथ शिंदे ने संजय लेले, हेमंत जोशी और अतुल मोने के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की, जो 22 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों की तरफ से मारे गए 26 लोगों में शामिल थे।
Trending Videos




दर्दनाक कहानी सुनकर भावुक हुए शिंदे
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पीड़ित परिवारों की दर्दनाक कहानी सुनकर भावुक हो गए और इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। अपने दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इस क्रूर कृत्य में इन परिवारों के तीनों कमाने वाले सदस्यों की मौत हो गई। यह बेहद दर्दनाक घटना है।' 

यह भी पढ़ें - Maharashtra: महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को फडणवीस ने किया खारिज; कही बड़ी बात

'पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
एकनाथ शिंदे के डोंबिवली दौरे के दौरान कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे और कुछ शिवसेना नेता उनके साथ मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा,'परिवार के एक सदस्य की उनके प्रियजनों के सामने ही हत्या कर दी गई। ऐसी क्रूरता अक्षम्य है।' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और उनकी पार्टी तीनों परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया, 'हम इन परिवारों के बच्चों और आश्रितों की शिक्षा, रोजगार और कल्याण के मामलों में पूरा सहयोग सुनिश्चित करेंगे।'



'हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कोई भी जरूरत अधूरी न रहे'
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी संजय लेले, हेमंत जोशी और अतुल मोने के परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जोशी उनके समर्थक हैं, जबकि लेले का परिवार शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजेश कदम से निकटता से जुड़ा हुआ है। शिंदे ने कहा, 'ये परिवार हमारे अपने जैसे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कोई भी जरूरत अधूरी न रहे।'

यह भी पढ़ें - Pahalgam: तीन साल जेल, ₹3 लाख जुर्माना या दोनों सजाएं; भारत न छोड़ने वाले पाकिस्तानियों पर होगी बड़ी कार्रवाई

आतंकियों को कड़ी सजा मिलेगी- श्रीकांत शिंदे
वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के रुख का हवाला देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है जिसे वह समझता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से कश्मीर में स्थिरता और विकास के संकेत मिले हैं, लेकिन कुछ विध्वंसकारी ताकतें इस प्रगति से नाखुश हैं। उन्होंने कहा, 'यह हमला शांति को बाधित करने का एक हताश प्रयास था, लेकिन जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed