सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather news update alert 19 dec North India gripped fog cold alert rain expected over next two days

Weather: कोहरे और गलन की चपेट में उत्तर भारत, धुंध को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इन दो दिन बारिश के आसार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 19 Dec 2025 05:35 AM IST
सार

Weather Update: देश के बड़े हिस्से में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत में कोहरा और गलन से जनजीवन प्रभावित है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। राजस्थान में शीतलहर तेज है। 

विज्ञापन
Weather news update alert 19 dec North India gripped fog cold alert rain expected over next two days
नोएडा में छाई धुंध। - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां दिन में गलन और सुबह-शाम कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर से ठंड और तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।
Trending Videos


उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा छाया हुआ है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का अहसास बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे और गलन का असर बना रह सकता है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरा व ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी
आईएमडी ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों और मैदानी इलाकों में वाहन चालकों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी है। इस बीच, कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी है। बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकल पाई, जिससे गलन बनी रही। हालांकि, रात के न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया और कई इलाकों में पारा माइनस से बाहर आकर शून्य के आसपास रहा। 

मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर से घाटी के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 20 और 21 दिसंबर के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग में सबसे ठंडा जोजिला दर्रा रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 17 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। श्रीनगर में 0.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 0.0, काजीगुंड 0.8, पहलगाम 0.4, कुपवाड़ा माइनस 1.0, गुलमर्ग 1.6, पांपोर माइनस 1.8, अवंतिपोरा माइनस 3.8, पुलवामा माइनस 3.2, बारामुला माइनस 1.8 और सोनमर्ग 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- 41 देशों में भारत का स्थायी मिशन नहीं, संसदीय समिति ने जताई चिंता; विदेश नीति के बजट पर कही ये बात


उत्तराखंड में 20 से हल्की बारिश
उत्तराखंड में 20 दिसंबर से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। आईएमडी के मुताबिक, चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दिन में सर्द हवाएं बहेंगी और शाम होती ही पहाड़ियों को कोहरा अपनी गिरफ्त में लेगा, जिससे दृश्यता में काफी कमी आएगी।

राजस्थान में सबसे ठंडा नागौर
राजस्थान में शीतलहरी चलने के कारण कई इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान के मुताबिक, नागौर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री और सीकर में 5.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल, राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान हैं। हालांकि, 18-22 दिसंबर को नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है।

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी शिमला और धर्मशाला में दिनभर बादल छाए रहे, जबकि सिरमौर, ऊना और मंडी जिलों में सुबह-शाम घनी धुंध देखने को मिली। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में शीतलहर एक बार फिर तेज हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 20 और 21 दिसंबर को राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ताबो में तापमान माइनस 4.7 डिग्री
18 दिसंबर की रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.7, ताबो माइनस 4.3, कल्पा 4.0, मनाली 6.2, शिमला 9.8, धर्मशाला 8.8, मंडी 6.7 और ऊना 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के 24 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ। शुक्रवार के लिए जलाशयों से सटे इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश के आसार
दक्षिण भारत में अभी भी मौसमी गतिविधियां हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तमिलनाडु और पुडुचेरी में मेघ गर्जन व बारिश का पूर्वानुमान है। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। वहीं, पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान लोगों को आंधी-तूफान से सावधान रहने की सलाह दी गई है।


अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article