सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto

समीकरण: भाजपा-टीएमसी के घोषणा पत्र में टक्कर, वादों की कसौटी पर कौन कितना भारी?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: मुकेश कुमार झा Updated Mon, 22 Mar 2021 03:16 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) के हिसाब से टीएमसी और भाजपा में कौन किस पर भारी है।

विज्ञापन
west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
भाजपा VS टीएमसी - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया। संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम वादे किए। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी करके दांव खेल चुकी है। दोनों पार्टियों की लड़ाई अब घोषणा पत्र आ टिकी है। ऐसे में एक नजर डालते हैं कि घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) के हिसाब से कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

Trending Videos

 

किसानों को रिझाने का प्रयास

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
किसानों के मुद्दे पर भाजपा-टीएमसी ने किए ये एलान - फोटो : अमर उजाला

दीदी ने छोटे किसानों को सालाना 10 हजार रुपये प्रति एकड़ देने का एलान किया है। दरअसल, दीदी कृषि कानूनों के खिलाफ चल किसान आंदोलन को अपने पक्ष में करने की कोशिश में हैं। इसके अलावा वह केंद्र की किसानों को छह हजार रुपये सालाना वाली योजना की काट भी निकालने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4000 रुपये की सहायता देंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

जातिगत समीकरण पर फोकस

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
पिछड़ा वर्ग को ऐसे लुभा रहीं दोनों पार्टियां - फोटो : अमर उजाला

ममता बनर्जी ने ओबीसी, दलित और आदिवासी परिवारों को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया है। दरअसल, दीदी ने इस एलान से पूरी तरह जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है, क्योंकि भाजपा की नजर भी इसी वोट बैंक पर सबसे ज्यादा है। ममता बनर्जी ने महिष्य, तामुल, तेली और साहा जातियों को ओबीसी दर्जा देने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही है। इन जातियों का पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में खासा असर है। माना जा रहा है कि इस जाति कार्ड से 50 सीटों के नतीजों में उलटफेर हो सकता है। दरअसल, दीदी की नजर जंगलमहल इलाके पर भी है, जहां भाजपा काफी मजबूत मानी जा रही है। उधर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में कहा है कि ओबीसी आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी।
 

महिला वोटों को पाले में लाने की कोशिश

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
महिला वोटों पर भी दोनों पार्टियों की नजर - फोटो : अमर उजाला

टीएमसी के घोषणा पत्र में विधवा महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इस तरह ममता बनर्जी ने महिला वोटों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी। 
 

जन-जन को साधने की कोशिश

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
आम आदमी से भी अहम वादे - फोटो : अमर उजाला

ममता बनर्जी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में लौटती है तो सामान्य वर्ग के परिवारों को सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे। इस स्कीम में एक करोड़ 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। अगर ये सभी टीएमसी के वोटर्स में तब्दील होते हैं तो दीदी की हैट्रिक लगनी लाजिमी है। वहीं, भाजपा ने कहा कि हमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा। बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम सीएमओ के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक कम्पलेन सीधे मुख्यमंत्री जी को पहुंचा पाएगा। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा।

आम आदमी पर नजर

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
गरीबों पर भी भाजपा-टीएमसी की नजर। - फोटो : अमर उजाला

ममता बनर्जी ने टीएमसी के घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा घर-घर राशन पहुंचाने का किया है। चुनाव की घोषणा होने से पहले ममता कोलकाता समेत कई जगह मां रसोई शुरू कर चुकी हैं, जहां गरीबों को पांच रुपये में भरपेट खाना दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि मां रसोई का दांव दीदी को चुनावी फायदा दे सकता है। इसके अलावा घर-घर राशन योजना से आम आदमी भी टीएमसी के साथ जुड़ सकता है। वहीं, भाजपा ने ऐसा कोई एलान नहीं किया। ऐसे में यह वादा टीएमसी को फायदा पहुंचा सकता है।

सिर पर छत का दांव

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
दोनों पार्टियों ने किया 'अपनी छत' देने का वादा - फोटो : अमर उजाला

अपने घर का सपना हर शख्स का होता है। बंगाल चुनाव में भाजपा और टीएमसी इस मुद्दे को भी भुनाने में जुटी हुई हैं। टीएमसी ने घर बनाने में 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा किया। वहीं, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 11 हजार करोड़ के सोनार बांग्ला फंड का एलान किया।

छात्रों-युवाओं पर भी फोकस

west bengal assembly election 2021: BJP sankalp patra and TMC manifesto
युवाओं और छात्रों पर भाजपा-टीएमसी की नजर - फोटो : अमर उजाला

ममता बनर्जी ने छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का एलान किया है। साथ ही, हर साल पांच लाख नौकरियां देने की बात भी कही है। इन वादों से दीदी ने छात्रों और युवाओं को रिझाने की कोशिश की गई है। वहीं, भाजपा ने केजी से लेकर पीजी तक छात्राओं की शिक्षा मुफ्त करने का एलान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed