West Bengal: संदेशखाली विवाद के बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पोस्ट की वैलेंटाइन वीडियो, भाजपा ने कही ये बात
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति और एक्टर यश दासगुप्ता के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिस पर भाजपा ने नाराजगी जतायी है।

विस्तार

नुसरत जहां के वीडियो पर भाजपा का कटाक्ष
भाजपा ने नुसरत जहां के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'प्राथमिकताएं मायने रखती हैं...संदेशखाली में महिलाएं अपने सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और वहीं बशीरहाट से टीएमसी सांसद वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं।'
Priorities matter:
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) February 14, 2024
In Sandeshkhali, women are protesting for their respect. Meanwhile, the TMC MP of Basirhat is celebrating Valentine's Day. #ShameOnMamata #SandeshKhaliHorror pic.twitter.com/bQ4weZFH51
भाजपा सांसद ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने संदेशखाली विवाद पर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 'ममता बनर्जी शाहजहां शेख और सिबु जैसे अपराधियों को कानून से बचा रही हैं, लेकिन लोग इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे। उन्हें या तो पद छोड़ना पड़ेगा या फिर लोग उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर देंगे। हम संदेशखाली जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोगों को समर्थन दिया जाए, लेकिन पुलिस हमें रोक रही है। यह बेहद निंदनीय है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कल घायल भी हो गए। मैं उम्मीद करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों से किया इनकार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली में महिलाओं से यौन शोषण के आरोपों से इनकार किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया कि जानबूझकर भ्रामक खबरें फैलायी जा रही है। राज्य के महिला आयोग की टीम ने तथ्यों की जांच की। इस जांच टीम का नेतृत्व सीआईडी के डीआईजी ने किया और जिला पुलिस की टीम भी इसमें शामिल रही। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी हाल ही में संदेशखाली का दौरा किया और कहा कि उन्हें महिलाओं के साथ यौन शोषण की कोई जानकारी नहीं मिली है।
विधानसभा में धरने पर बैठे भाजपा विधायक
संदेशखाली मुद्दे और विधानसभा से निलंबन को लेकर भाजपा विधायक गुरुवार को धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने किया। बीते दिनों विधानसभा में संदेशखाली मुद्दे को लेकर हंगामा करने के आरोप में भाजपा विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था।