सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   west bengal suvendu adhikari condemns attack on bjp mp raju bista in darjeeling accused tmc

West Bengal: 'टीएमसी के गुंडों ने हमला किया', भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर हुए हमले पर भड़के शुभेंदु

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 19 Oct 2025 09:58 AM IST
सार

भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा उनके काफिले को निशाना बनाकर, उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के इरादे से किया गया यह जघन्य हमला उनकी हताशा और डर को दिखाता है।

विज्ञापन
west bengal suvendu adhikari condemns attack on bjp mp raju bista in darjeeling accused tmc
शुभेंदु अधिकारी का टीएमसी पर आरोप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है। भाजपा सांसद राजू बिष्टा पर के काफिले पर शनिवार को दार्जिलिंग में हमला किया गया। इससे पहले भी भाजपा सांसद और विधायक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। 
Trending Videos


भाजपा सांसद पर हुआ हमला
भाजपा सांसद राजू बिष्टा के काफिले पर हमले की घटना दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके में हुई, जो सुखिया पोखरी के नजदीक है। कुछ अज्ञात लोगों ने राजू बिष्टा के काफिले की गाड़ी पर पत्थर फेंके। इस हमले में कार क्षतिग्रस्त हुई, गनीमत रही कि जिस गाड़ी पर हमला हुआ, उसमें भाजपा सांसद नहीं थे। भाजपा सांसद राजू बिष्टा ने हमले के कायराना करार दिया और इस हमले को पूर्व में अन्य भाजपा सांसदों पर हुए हमलों की कड़ी बताया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाए आरोप
राजू बिष्टा पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा 'मैं सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में अपने सहयोगी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा जी पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमला भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक डॉ. शंकर घोष पर हुए जानलेवा हमले के बाद हुआ है। टीएमसी के गुंडों द्वारा उनके काफिले को निशाना बनाकर, उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के इरादे से किया गया यह जघन्य हमला उनकी हताशा और डर को दिखाता है। विनाशकारी बाढ़ के बाद राजू बिष्टा के राहत कार्यों और लोगों के प्रति उनके समर्पण ने टीएमसी को झकझोर दिया है, जिसने उन्हें चुप कराने के लिए ऐसे घिनौने हथकंडे अपनाए हैं। लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि ये कायराना हमले हमारे संकल्प को और मजबूत करेंगे। न केवल दार्जिलिंग के लोग, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के लोग उनके साथ खड़े हैं और वह इस नेक काम को दोगुने जोश के साथ जारी रखेंगे।'

ये भी पढ़ें- West Bengal: दार्जिलिंग में भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर पत्थर से हमला, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

राजू बिष्टा बोले- यह हमला क्षेत्र की शांति भंग करने की साजिश
दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्टा ने उनके काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed