{"_id":"57d1553b4f1c1be906319177","slug":"when-villagers-refuse-to-worship-couple-worship-at-the-cm-residence","type":"story","status":"publish","title_hn":"गांव वालों ने पूजा करने से किया मना, दंपत्ति ने सीएम फड़नवीस के आवास पर की पूजा","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
गांव वालों ने पूजा करने से किया मना, दंपत्ति ने सीएम फड़नवीस के आवास पर की पूजा
एजेंसी, मुंबई
Updated Thu, 08 Sep 2016 05:56 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहे कोंकण तट के नजदीक एक गांव के दंपत्ति ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के दक्षिणी मुंबई के वर्षा स्थित आधिकारिक आवास पर गणेश पूजा की।
परमानंद हवेलकर और उसकी पत्नी प्रीतम गणेश जी की मूर्ती के साथ गणेश पूजा करने बुधवार शाम राज्य सचिवालय स्थित मंत्रालय के गेट पहुंचे। गांव वालों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किये जाने और गांव में गणेश पूजा करने से मना किये जाने के बाद दंपत्ति ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को हुई तो उन्होंने दंपत्ति को वर्षा स्थित अपने आवास बुलाया, जहां दंपत्ति ने गणेश जी की पूजा की।
दंपत्ति बुधवार रात से ही गांव वालों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किये जाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे। दंपत्ति महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के महादेवाछे गांव के रहने वाले है, जहां जाट पंचायत ने दंपत्ति के सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया है।
Trending Videos
परमानंद हवेलकर और उसकी पत्नी प्रीतम गणेश जी की मूर्ती के साथ गणेश पूजा करने बुधवार शाम राज्य सचिवालय स्थित मंत्रालय के गेट पहुंचे। गांव वालों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किये जाने और गांव में गणेश पूजा करने से मना किये जाने के बाद दंपत्ति ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस बात की जानकारी जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को हुई तो उन्होंने दंपत्ति को वर्षा स्थित अपने आवास बुलाया, जहां दंपत्ति ने गणेश जी की पूजा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंपत्ति बुधवार रात से ही गांव वालों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किये जाने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे। दंपत्ति महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के महादेवाछे गांव के रहने वाले है, जहां जाट पंचायत ने दंपत्ति के सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया है।