सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Will CRPF provide security to Black Cat Commandos? 'National Security Guard' will be deployed at hubs and camp

CRPF/NSG: क्या सीआरपीएफ करेगी ब्लैक कैट कमांडो की सुरक्षा, ‘नेशनल सिक्योरिटी गार्ड’ हब व कैंपों पर होगी तैनात

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Fri, 25 Oct 2024 05:45 PM IST
सार
National Security Guard: पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो को वीआईपी सुरक्षा से हटाने की बात कही थी। जिन लोगों के पास एनएसजी सुरक्षा है, उन्हें एक माह के भीतर सीआरपीएफ सिक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के पीडीजी ग्रुप को हटा दिया गया था।
विज्ञापन
loader
Will CRPF provide security to Black Cat Commandos? 'National Security Guard' will be deployed at hubs and camp
सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

देश का सबसे बड़ा केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ', अब 'नेशनल सिक्योरिटी गार्ड' के ब्लैक कैट कमांडो की सुरक्षा करेगा। सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ को एनएसजी हब और कैंप परिसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी देने की तैयारी हो रही है। हालांकि यह मामला अभी पाइपलाइन में है, लेकिन माना जा रहा है कि एनएसजी कमांडो के जितने भी सेंटर/कैंप हैं, उन सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी जा सकती है। पिछले दिनों वीआईपी सुरक्षा से एनएसजी कमांडो को पूरी तरह से हटा लिया गया है। जिन नौ अति विशिष्ट लोगों के पास एनएसजी सुरक्षा है, उन्हें सीआरपीएफ सिक्योरिटी मुहैया कराई जा रही है। 


बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एनएसजी कमांडो को वीआईपी सुरक्षा से हटाने की बात कही थी। जिन लोगों के पास एनएसजी सुरक्षा है, उन्हें एक माह के भीतर सीआरपीएफ सिक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के पीडीजी ग्रुप को हटा दिया गया था। संसद भवन की सुरक्षा, सीआईएसएफ के हवाले कर दी गई।  सीआरपीएफ के पीडीजी दस्ते को बल की वीआईपी सुरक्षा विंग में शामिल किया गया है। 


जिन नौ अति विशिष्ट लोगों के पास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं। अब इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी, सीआरपीएफ को सौंपी जा रही है। 

फिलहाल, एनएसजी के पांच क्षेत्रीय केंद्र दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और गांधीनगर हैं। इसके अतिरिक्त अयोध्या, पठानकोट और केरल में भी एनएसजी की इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि एनएसजी हब, कैंप या शिविर की सुरक्षा, सीआरपीएफ को सौंपी जा सकती है। इसके लिए फाइल वर्क शुरु हुआ है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह एवं उनकी पत्नी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, उद्योगपति मुकेश अंबानी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, स्वामी रामदेव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित 125 से ज्यादा वीवीआईपी को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। सीआरपीएफ की विभिन्न सुरक्षा श्रेणियों में जेड प्लस सुरक्षा के अलावा एक्स, वाई, वाई प्लस और जेड श्रेणी के तहत भी अनेक लोगों को बल की सुरक्षा प्रदान की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed