सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   woman in Bengaluru has accused a Rapido bike taxi rider of attempting to grab her legs during a ride

'भैया...क्या कर रहे हो, मत करो': रैपिडो चालक ने महिला के साथ की शर्मनाक हरकत; पढ़ें डरा देने वाला हादसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: राहुल कुमार Updated Sat, 08 Nov 2025 04:58 PM IST
सार


बंगलूरू में एक महिला ने एक रैपिडो बाइक टैक्सी चालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने घटना का विवरण इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। महिला ने बताया कि उसके साथ यह घटना तब हुई जब वह चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी।

विज्ञापन
woman in Bengaluru has accused a Rapido bike taxi rider of attempting to grab her legs during a ride
महिला साझा किया दर्द - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगलूरू के महिला उत्पीड़न की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने रैपिडो चालक पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। महिला ने इस घटना का वीडियो भी साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 6 नवंबर की बताई जा रही है। पीड़ित महिला की इस दौरान एक अजनबी शख्स ने मदद की। 

Trending Videos


महिला ने सुनाई आपबीती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी आपबीती साझा की। महिला 6 नवंबर को शाम करीब 4 बजे अपने पीजी लौट रही थी। इसी दौरान यह घटना सामने आई। युवती ने घटना की जानकारी साझा करते हुए लिखा,  आज 06 नवंबर 2025 को बंगलूरू में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैंने चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौटने के लिए रैपिडो बुक की थी। रास्ते में अचानक राइडर ने मेरा पैर छूने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई। मैंने बस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जब उसने दोबारा ऐसा किया तो मैंने कहा कि भैया, क्या कर रहे हो, मत करो। लेकिन वह नहीं माना। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मदद के लिए आगे आया अजनबी
महिला ने बताया कि वह राइडर से बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकी, क्योंकि वह शहर में नई आई है। उसे पता नहीं था कि बाइक कहां से गुजर रही है। इसलिए बस इंतजार कर रही थी कि अब मेरा पीजी आए। मैं कांप रही थी और मेरे आंसू बह रह थे। जब मैं पीजी पहुंची तब पास में खड़े एक अजनबी आदमी ने मुझे देखा, उन्हें शायद अहसास हो गया था कि कुछ गलत हुआ है। उसने मुझे पूछा कि क्या हुआ? मैंने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने राइटर को फटकार लगाई। इसके बाद राइडर ने ने माफी मांगी और कहा कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ़ इस तरह से उंगली उठाई, जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ। 
 
ये भी पढ़ें: GPS Spoofing: क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ साइबर हमला? बीते 16 महीने में स्पूफिंग की 465 घटनाएं; पढ़ें सब कुछ

महिला ने आगे लिखा, मैं इस घटना को इसलिए साझा कर रही हूं, ताकि किसी महिला को ऐसा अनुभव न करना पड़े...न कैब में, न बाइक पर, न कहीं और। मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मुझे बहुत असुरक्षित महसूस हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed