सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Women Health At least 40 million women face problem after childbirth study

Women Health: प्रसव के बाद हर साल चार करोड़ महिलाओं को सेहत से जुड़ी समस्याएं; लंबे समय तक खराब रहती है तबियत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 09 Dec 2023 04:14 PM IST
सार

महिलाओं की सेहत बड़ी चिंता का विषय है। एक स्टडी में सामने आया है कि हर साल कम से कम 40 मिलियन यानी लगभग चार करोड़ महिलाओं को प्रसव के बाद गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है। खास बात ये भी है कि महिलाओं की तबियत लंबे समय तक खराब रहती है।

विज्ञापन
Women Health At least 40 million women face problem after childbirth study
प्रसव के बाद महिलाओं की बीमारी चिंताजनक (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिलाओं की सेहत को लेकर एक अहम स्टडी में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अध्ययन में पाया गया है कि हर साल करीब चार करोड़ महिलाओं की तबियत प्रसव के बाद खराब होती है। खास और चिंताजनक पहलू ये है कि बच्चों को जन्म देने के बाद इन महिलाओं की तबियत लंबे समय तक खराब रहती है। प्रसव के कारण होने वाली दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्या के बारे में शोधकर्ताओं ने पाया कि महिलाओं की सबसे अधिक संख्या 'संभोग के दौरान दर्द का अनुभव' या डिस्पेर्यूनिया (dyspareunia) करने की श्रेणी में है।
Trending Videos


एक तिहाई से अधिक यानी करीब 35 प्रतिशत महिलाओं को प्रसव के बाद परेशानी हुई। 35 फीसदी महिलाओं ने डिस्पेर्यूनिया की शिकायत की, जबकि 32 प्रतिशत महिलाओं ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। मां बनने वाली महिलाओं को प्रभावित करने वाले अन्य प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं में अनैच्छिक पेशाब भी है। करीब 8-31 प्रतिशत महिलाओं को पेशाब से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलाा 9 से 24 प्रतिशत चिंता से घिरी रहती हैं। बच्चे के जन्म के बाद 11 से 17 प्रतिशत महिलाएं अवसाद से जूझती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पेरिनियल दर्द यानी गुदा और जननांगों के बीच शरीर के सामान्य क्षेत्र में दर्द भी प्रमुख परेशानी है। इससे 11 प्रतिशत महिलाएं प्रभावित होती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम ने अपने अध्ययन में कहा प्रसव के बाद सेहत का बड़ा बोझ जन्म देने के बाद के महीनों या वर्षों तक बना रहता है। हालांकि, सेहत को लेकर इनमें से कई परेशानियां ऐसी भी हैं जो महिलाओं में बच्चा जनने की क्षमता खत्म होने के बाद होती हैं।

महिलाओं की सेहत से जुड़ी परेशानी की गंभीरता को देखते हुए शोध करने वाली टीम ने इन सामान्य समस्याओं को अधिक से अधिक मान्यता देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था और प्रसव के दौरान प्रभावी देखभाल भी सेहत से जुड़े खतरों का पता लगाने का अहम उपाय है। जटिल स्वास्थ्य समस्या से निपटने में यह बेहद कारगर उपाय है। इनसे जूझने वाली महिलाओं के बच्चों में जन्म के बाद स्थायी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने का खतरा बना रहता है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक मातृ मृत्यु दर लगातार अधिक रहने के कारण कम आय और मध्यम आय वाले कई देशों में स्थिति और खराब हो सकती है। उच्च आय वाले देशों में इसका खतरा तुलनात्मक रूप से कम होता है। डब्ल्यूएचओ में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अनुसंधान के निदेशक डॉ. पास्केल एलोटे ने कहा, प्रसव के बाद कई शारीरिक बदलाव होते हैं। बच्चे के जन्म के बाद लंबे समय तक महिलाओं को दैनिक जीवन में भावनात्मक और शारीरिक पीड़ा से जूझना पड़ता है। फिर भी इन परेशानियों के बारे में कम रिपोर्ट सामने आती है।

उन्होंने कहा, अपने पूरे जीवन और मां बनने के बाद महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल की अधिक जरूरत होती है। इसका मकसद सेहत से जुड़ी परेशानी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें प्रसव से बचाना है। डॉ. पास्केल एलोटे ने कहा, इसके अलावा महिलाओं की अच्छी स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए भी उनकी सेहत से जुड़ी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed