{"_id":"672809e5972e6617a6007657","slug":"yogi-pm-modi-jp-nadda-meeting-in-delhi-cm-yogi-invited-pm-to-maha-kumbh-prayagraj-discussed-up-by-elections-2024-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Yogi-Modi-Nadda Meeting: पीएम मोदी को योगी ने महाकुंभ का न्योता दिया, उपचुनाव पर भी चर्चा; नड्डा से भी मुलाकात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Yogi-Modi-Nadda Meeting: पीएम मोदी को योगी ने महाकुंभ का न्योता दिया, उपचुनाव पर भी चर्चा; नड्डा से भी मुलाकात
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 04 Nov 2024 05:10 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का न्योता दिया। आलाकमान से यूपी के आगामी उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती विवाद का हल जल्द संभव है।
विज्ञापन
सीएम योगी, जेपी नड्डा और पीएम मोदी (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया।
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।
Trending Videos
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाकुंभ से हिंदू एकता का संदेश
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ का प्रतीक चिह्न भेंट किया।
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
बैठक में महाकुंभ के जरिए हिंदू समाज में एकजुटता का संदेश देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात में भी सीएम योगी ने इस विषय पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लिंगायत समेत सनातन धर्म से जुड़े संप्रदायाें को आमंत्रित करने की योजना है।
ओबीसी को संदेश देने की कोशिश
जेपी ऩड्डा और सीएम योगी के बीच अहम राजनीतिक बिंदुओं पर बात हुई
- फोटो : एएनआई
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण और संविधान खत्म करने की धारणा से हुए सियासी नुकसान की भरपाई के लिए दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव की तैयारियों पर अहम बातचीत हुई।सूत्रों का कहना है, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ओबीसी को बेहतर संदेश देने के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का उपचुनाव से पहले हल निकाल लिया जाएगा।