सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Nepal Air Crash: Black box recovered along with last dead body in plane crash, all 22 people killed

Nepal Air Crash: विमान हादसे में आखिरी शव के साथ ब्लैक बॉक्स भी बरामद, सभी 22 लोगों ने गंवाई जान 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Tue, 31 May 2022 02:38 PM IST
सार

सोमवार तक 21 शवों को बरामद कर लिया गया था। हालांकि, एक शव नहीं मिल था, जिसके लिए मंगलवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया और आखिरी शव को भी बरामद कर लिया गया। जांच में पता चला है कि खराब मौसम के कारण बायीं ओर मुड़ने के बजाय दाएं मुड़ गया। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विज्ञापन
Nepal Air Crash: Black box recovered along with last dead body in plane crash, all 22 people killed
नेपाल विमान हादसा - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में खराब मौसम का शिकार बने तारा एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई। हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को आखिरी शव को भी बरामद कर लिया गया है। यह हादसा नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में हुआ। नेपाली आर्मी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तारा एयर के विमान के मलबे वाली जगह से अंतिम शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि विमान का ब्लैक बॉक्स भी अधिकारियों को मिल गया है, जिससे हादसे की वजह का पता चलेगा। 

Trending Videos


नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने ट्वीट किया, "अंतिम शव बरामद कर लिया गया है। शेष 12 शवों को दुर्घटनास्थल से काठमांडू लाने की व्यवस्था की जा रही है।" इसी के साथ त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, सभी शवों को दुर्घटना वाले स्थान से निकाल लिया गया है। इसके बाद हम चलाए जा रहे बचाव अभियान को बंद कर रहे हैं। बता दें जहाज की खोजबीन के लिए नेपाल की सेना से मदद ली गई थी। इसके बाद शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कल तक मिले थे 21 शव
अधिकारियों ने बताया कि चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार तक 21 शवों को बरामद कर लिया गया था। हालांकि, एक शव नहीं मिल था, जिसके लिए मंगलवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया और आखिरी शव को भी बरामद कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान मस्टैंग जिले के थासांग-2 में 14,500 फीट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) द्वारा की गई शुरुआती जांच के अनुसार, खराब मौसम रविवार को नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण था। अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने तारा एयर विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ वैमानिकी इंजीनियर रतीश चंद्र लाल सुमन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। 

बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था विमान 
सीएएएन के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने सोमवार को एक बैठक के दौरान कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खराब मौसम के कारण बायीं ओर मुड़ने के बजाय दाएं मुड़ गया। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed